• अवैध 4 देसी पिस्तौल, 360 ग्राम अफीम, 240 बोतल अवैध देसी व अंग्रेजी शराब, चोरी के 2 मोबाइल व 14350 रुपए की नगदी बरामद
  • 3 पीओ व पुराने संगीन मामलों के 4 आरोपी गिरफ्तार

 

Aaj Samaj (आज समाज) पानीपत : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के आदेशानुसार अपराधों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए 10 दिसम्बर को रविवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाए गए “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत एसपी अजीत सिंह शेखावत की अगुवाई में पानीपत पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ स्पेशल कार्रवाई की। जिला पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर आपराधिक मामलों में संलिप्त 69 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की।

 

पुलिस की 79 टीमों में 309 जवानों को किया शामिल

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत जिला में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 79 टीमें गठित कर जिसमें कुल 309 जवानों को शामिल कर सभी को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए थे। सभी टीमें रविवार सुबह 6 बजे से ही अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ में सक्रिय हो गई थी। टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुए गैर कानूनी कार्यों व आपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

आबकारी अधिनियम के तहत 15 अभियोग दर्ज किए

अभियान के तहत 16 आरोपियों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत 15 अभियोग दर्ज किए गए, इनसे 240 बोतल अवैध शराब बरामद की गई, जुआ सट्टा खाईवाली कर रहे 13 आरोपियों को दाव पर लगी 12010 रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार कर गैम्बलिंग एक्ट के तहत 9 अभियोग दर्ज किए, 2 आरोपियों को 360 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 2 अभियोग दर्ज किए, 4 आरोपियों को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत 4 अभियोग दर्ज किए गए। इसके अलावा स्नैचिंग व चोरी के 7 मामलों में 11 आरोपियों काबू कर जिनसे चोरीशुदा 2 मोबाइल फोन व 14350 रुपए की नगदी बरामद की गई। इसके साथ की 3 पीओ व संगीन मामलों के फरार चल रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही पुराना आपराधिक मामलों के 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 

अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी रहेंगे

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड़ के लिये जिले में समय-समय पर ऑपरेशन आक्रमण जैसे अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेंगे। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकी पुलिस थाना, अपराध शाखा, चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 नंबर पर दे। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी, वहीं आरोपियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : कैंप में 40 दिव्यांगजनों का किया मापतोल

यह भी पढ़ें  : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook