Operation Clean: बारामुला में मारा आंतक का पर्याय बना जावेद वानी

0
476
Operation Clean

आज समाज डिजिटल, जम्मू कश्मीर :

Operation Clean पिछले कुछ समय से घाटी में आम लोगों और सुरक्षा बलों पर आतंकवादी घात लगाकर हमले कर रहे हैं। जिसके चलते काफी ज्यादा संख्या में जन हानि हो चुकी है। इसी से निपटने के लिए सुरक्षा बलों ने आॅपरेशन क्लीन चलाया हुआ है। इसी के चलते कश्मीर के बारामुला जिले के चेरदानी क्षेत्र में सेना व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया।

मुठभेड़ उस समय हुई जब एक आतंकी ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की। इससे पहले कि हमलावर मंसूबों में कामयाब होता सेना व पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए रक्षकात्मक कार्रवाई शुरू कर दी, और कुछ ही देर में आतंकवादी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान कश्मीर में एक हाइब्रिड आतंकी जावेद अहमद वानी के रूप में हुई है।

Operation Clean वानी ने प्रवासी मजदूरों को बनाया था निशाना

सैन्य सूत्रों के मुताबिक मारा गया दहशतगर्द वही है जिसने कुछ दिन पहले बिहार के प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाने में गुलजार की मदद की थी। आतंकियों के इस हमले में बिहार के राजा रेशी देव, जोगिंदर रेशी देव की मौत हो गई थी जबकि चुनचुन रेशी देव घायल हो गया।

वारदात को अंजाम गुलजार अहमद ने दिया था, जिसमें जावेद ने गुलजार की मदद की थी। बता दें कि 20 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान गुलजार को मार गिराया था। तब से ही जावेद वानी जान बचाने के लिए इधर-उधर जान बचाने के लिए छिपता फिर रहा था।

Also Read : Firing in America तीन की मौत