Operation Clean: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़

0
504
Encounter between security forces and terrorists

तीन जवान, एक आतंकी घायल
आज समाज डिजिटल, पुंछ:

Operation Clean पिछले कई दिन से जारी सुरक्षा बलों की आतंकवादियों पर कार्रवाई जारी है। रविवार को भी सुबह पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो और सेना का एक जवान और एक आतंकी घायल होने का समाचार है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात रहे कि पिछले कुछ समय में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमले किए थे जिसमें 9 जवान शहीद हो गए थे। इसके साथ ही आतंकवादियों ने स्थानीय लोगों को भी निशाना बनाया था। इसके चलते कई लोगों को जान गवानी पड़ी थी। इस सबके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ आॅपरेशन क्लीन चलाया था। जिसके चलते पिछले कई दिन से सुरक्षा बलों की तरफ से आतंकवादियों के खिलाफ सशस्त्र कार्रवाई जारी है।

Operation Clean: खराब मौसम और घना जंगल बन रहा बाधा

सेना की कार्रवाई के बीच खराब मौसम और घने जंगल बाधा बन रहे हैं। वहीं इस बात का फायदा आंतकवादी उठा रहे हैं। वे जंगलों में बनी हुई प्राकृतिक गुफाओं का प्रयोग कर आसानी से छुप रहे हैं जिसके चलते सेना का आपॅरेशन लंबा हो रहा है। इसके साथ ही आतंकवादियों को कुछ स्थानीय लोगों की मदद भी मिल रही है जिसके चलते उनके पास खाने पीने का सामान पहुंच रहा है।

Operation Clean: भाआ दुरियां वन में चल रही गोलीबारी

जानकारी के अनुसार, रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के भाटा दुरियां वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल की टीम तलाशी के दौरान जब आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंची, तो आतंकवादियों ने पुलिस और सेना के जवानों की संयुक्त टीम पर गोलियां चला दीं, जिसमें दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा भी घायल हुआ है।

Also Read : Bangladesh violence : अब रोहिंग्या कैंप बना निशाना