Air Force Named Operation Brahma, (आज समाज), नई दिल्ली/नेपीडॉ: भारत ने भूकंप से बुरी तरह प्रभावित म्यांमार के लिए आज 15 टन राहत सामग्री भेजी। भारतीय वायुसेना का C130J विमान राहत सामग्री के साथ विमान म्यांमार पहुंच गया है। यह गाज़ियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन से सुबह रवाना हुआ था। वायुसेना स्टेशन इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम दिया है।
200 साल में आए सबसे बड़ा जलजला
भारत की और से म्यांमार भेजी गई राहत सामग्री में दवाइयां, टेंट, स्लीपिंग बैग, जनरेटर सेट, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, सोलर लैंप, और वाटर प्यूरीफायर आदि शामिल हैं। शुक्रवार को म्यांमार और पड़ोसी थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। हालांकि 200 साल में आए सबसे बड़े जलजले में कई हजार लोगों की मौत की बात कही जा रही है और हजारों की संख्या मैं लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं सैंकड़ों लोग घायल हैं।
दोनों देशों को हर संभव सहायता देने को तैयार : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप पर चिंता व्यक्त की और कहा कि भारत दोनों देशों को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। भूकंप ने थाईलैंड के कई हिस्सों को हिलाकर रख दिया, जिसमें इसकी राजधानी बैंकॉक भी शामिल है, जो अगले सप्ताह बिम्सटेक क्षेत्रीय समूह के शिखर सम्मेलन का स्थल है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अन्य नेता भी भाग लेने वाले हैं।
भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर कहा, म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूंहा। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारे अधिकारियों को स्टैंडबाय पर रहने को कहा गया है। साथ ही विदेश मंत्रालय को म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा गया है।
थाईलैंड में भारतीय दूतावास का बयान
थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि किसी भी भारतीय नागरिक से जुड़ी किसी भी अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है। बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य हिस्सों में दर्ज किए गए शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद, दूतावास थाई अधिकारियों के साथ समन्वय में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति में आपातकालीन नंबर +66 618819218 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें : Earthquake Today Updates: म्यांमार और थाईलैंड में 150 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि, हजारों घायल