ऑपरेशन आक्रमण : 32 पुलिस टीमों का किया गठन

0
323
Operation Assault: 32 Police Teams Formed
आज समाज डिजिटल,फरीदाबाद:
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय द्वारा 18 जुलाई को पूरे हरियाणा में अपराधियों को पकडऩे के लिए ऑपरेशन आक्रमण चला गया था जिसमें पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार 32 पुलिस टीमों का गठन किया गया था जिसमें 4 टीम पुलिस उपायुक्त, 8 टीम सहायक पुलिस आयुक्त 8 टीम थाना प्रभारियों तथा 12 टीम क्राइम ब्रांच प्रभारियों की अगुवाई में कार्यरत थी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि अपराधियों को पकडऩे के लिए चलाए गए आक्रमण अभियान का उद्देश्य अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजकर आमजन में सुरक्षा तथा पुलिस व कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास को स्दृढ़ करना है।

4 टीम पुलिस उपायुक्त, 8 टीम सहायक पुलिस आयुक्त एवं 8 टीमों थाना प्रभारियों तो 12 टीम क्राइम ब्रांच प्रभारियों की अगुवाई में सक्रीय 

ऑपरेशन आक्रमण के तहत की गई पुलिस कार्रवाई फरीदाबाद में 37 विभिन्न स्थानों पर रेड डाली गई जिसमे 21 मुकदमे दर्ज करके 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमे अवैध हथियार अधिनियम के तहत 10, एनडीपीएस एक्ट के 10 तथा एक्साइज का 1 मुकदमा शमिल है। गिरफ्तार किए गए 21 आरोपियों के कब्जे से 5 देसी कट्टे, 3 कारतूस, 5 चाकू, 4.938 किलोग्राम गांजा 4.81 मिलीग्राम स्मैक तथा देसी शराब की 4 पेटियां बरामद की गई है।
इसके अलावा पुलिस द्वारा 13 पीओ/बेल जंपर को भी काबू किया गया। पुलिस द्वारा फरीदाबाद की नीमका जेल में भी सर्च अभियान चलाया गया जिसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं पाई गई।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में जघन्य अपराधों के 6 मुकदमों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें बल्लभगढ़ की शारदा कॉलोनी के रहने वाले निरंजन, नवादा गांव निवासी अमित कुमार उर्फ कालू, एसी नगर के रहने वाले मोनिस, मोहना गांव निवासी सुनील, पलवल के महेश तथा नूंह के आसिफ, राजेंद्र व राजवीर का नाम शामिल है।