Operation Amritpal Singh Update : अमृतपाल सिंह का खास गनर गिल गिरफ्तार

0
332
Operation Amritpal Singh Update

आज समाज डिजिटल, Operation Amritpal Singh Update : खालिस्तान के समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। इसी बीच पंजाब पुलिस को आज बड़ी कामयाबी उस समय मिली जब अमृतपाल का विशेष गनर तजिंदर सिंह गिल को गिरफ्तार कर लिया गया।

ज्ञात रहे कि अमृतपाल सिंह पिछले कुछ दिन से अंडरग्राउंड हो चुका है। पुलिस उसको भगौड़ा करार देते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पंजाब पुलिस को संदेह है कि अमृतपाल सिंह विदेश भाग सकता है इसके लिए पुलिस ने बॉर्डर पर बीएसएफ के साथ संपर्क करके उसे अलर्ट कर दिया है।

ऐसे पकड़ा गिल

तजिंदर सिंह भी अमृतपाल के गायब होने के बाद से फरार चल रहा था। खन्ना के डीएसपी हरसिमरत सिंह ने बताया कि तजिंदर सिंह गिल के रूप में पहचाने गए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह अमृतपाल सिंह के साथ गनमैन का काम करता था। उसके सोशल मीडिया पर हथियार लिए उनकी तरह-तरह की तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो पता चला कि उसके पास बंदूक का लाइसेंस नहीं था। डीएसपी हरसिमरत सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वह अजनाला कांड में भी शामिल था। आगे की जांच चल रही है।

लंदन में खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन

पंजाब में खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ लंदन में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई लेकिन लंदन पुलिस ने इसे कुछ ही समय में संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को सड़क के एक तरफ कर दिया।

जानकारी के अनुसार बीते दिन खालिस्तानी समर्थका का जमावड़ा भारतीय उच्चायोग के पास हो गया। जानकारी के मुताबिक लगभग 2,000 प्रदर्शनकारी हाथ में खालिस्तान के झंडे लहराते हुए सड़क किनारे खड़े हो गए। इन्हें देखकर वहां की पुलिस भी सतर्क हो गई और प्रदर्शनकारियों को एक तरफ कर दिया।

ये भी पढ़ें : 10800mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा, Doogee S100 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स

ये भी पढ़ें : 108MP कैमरा और 8GB रैम, 6000 mAH की दमदार बैटरी के साथ Samsung Galaxy A54 5G लॉन्च, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : Vivo Y78+ जल्द होगा चीन के बाजार में लाॅन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook