अमृतपाल सिंह पर बड़ा एक्शन, कई जिलों की पुलिस ने घेरा, 6 साथी चढ़े हत्थे, थाना किया सील, पंजाब में इंटरनेट बंद

0
273
Operation Amritpal Singh

आज समाज डिजिटल, Operation Amritpal Singh : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ आज पंजाब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने अजनाला थाने पर हमला करने से जुड़े केस में अमृतपाल के 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इसी बीच अमृतपाल सिंह अपनी मर्सिडीज गाड़ी में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि 5 से 7 जिलों की पुलिस उसका पीछा भी कर रही है। फिलहाल एहतिहात के तौर पर पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है।

यह भी कहा जा रहा है कि जैसे ही पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों को घेरा तो वह खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया। इस दौरान पंजाब पुलिस की तकरीबन 60 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं। बाकी अमृतपाल सिंह के 6 साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

इनकी गिरफ्तारी जालंधर के मैहतपुर इलाके से उस समय की गई जब ये लोग अमृतपाल के साथ मोगा की ओर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने 2 गाड़ियां तो पकड़ ली, लेकिन अमृतपाल सिंह तीसरी गाड़ी में भागने में कामयाब रहा। पुलिस द्वारा लगातार अमृतपाल सिंह का पीछा किया जा रहा है। कभी भी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की जा सकती है।

फिलहाल उसकी लेटेस्ट लोकेशन शाहकोट के पास ट्रेस हुई है। कुछ दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर आई थी कि एंटी नेशनल एलीमेंट अमृतपाल पर हमले की योजना बना रहे हैं और अमृतपाल पर हमला करके के कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं।

Punjab Police

पता चला है कि अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेहतपुर थाने में रखा था, जिसे सील कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस इन 6 साथियों को कहां ले गई इस बारे कुछ पता नहीं है।

बता दें कि खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ 3 केस दर्ज हैं जिनमें से 2 मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं। अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इस केस में उस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी।

हथियारों के लाइसेंस किए जा चुके रद्द

बता दें कि पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह के साथियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहले ही उसके 9 साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए थे। उन्हें कहा गया था कि जो हथियारों के लाइसेंस उन्हें दिए गए है वो आत्मरक्षा के लिए दिए गए थे। ना कि किसी की पर्सनल सुरक्षा के लिए।

अमृतपाल के ये साथी भी हो चुके गिरफ्तार

पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही अमृतपाल सिंह के साथी गुरिंदर सिंह पर कार्रवाई की थी। गुरिंदर सिंह जब देश छोड़कर भागने की फिराक में था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। गुरु रामदास एयरपोर्ट से गुरिंदर सिंह लंदन भागने की फिराक में था।

ये भी पढ़ें : NTPC अपनी 30 प्रतिशत से अधिक नेटवर्थ को करेगी NTPC Green Energy में निवेश, मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें : RBI ने HDFC पर क्यों लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना

ये भी पढ़ें : IREDA के IPO ​को मिली मंजूरी, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : प्रत्यक्ष कर संग्रह में 15.3 प्रतिशत का उछाल, 16 मार्च तक मिला 15.71 लाख करोड़ रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook

 

Waris Punjab De, Amritpal Singh, Punjab Police, Operation Amritpal Singh, Khalistan, Punjab Police arrested Amritpal Singh News, Amritpal Singh News, Punjab, Punjab News in Hindi, Amritpal Singh, Punjab Police, Khalistani Supporter Amritpal, Punjab News