Aaj Samaj (आज समाज), Operation Ajay Update, यरुशलम: युद्धग्रस्त इजरायल से आज सुबह 235 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान दिल्ली पहुंचा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया है कि विमान ने शुक्रवार देर रात इजरायल से उड़ान भरी थी। उन्होंने लोगों के फ्लाइट में बैठने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।
- इजराइल के गाजा सिटी खाली करने के आदेश को तुरंत वापस लेने की अपील
शुक्रवार सुबह 212 लोग दिल्ली पहुंचे थे
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार सुबह एअर इंडिया की फ्लाइट से 212 लोग इजरायल से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस तरह अब तक इजराइल में फंसे 447 भारतीयों का अब तक रेस्क्यू किया गया है। बता दें कि फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच 7 अक्टूबर से जंग चल रही है और हमलों में दोनों पक्षों के अब तक 3000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने इजराइल के गाजा सिटी खाली करने के आदेश को तुरंत वापस लेने की अपील की है।
हमारे गाजा में 1900 नागरिक मारे गए : फलस्तीन
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि 7 अक्टूबर से अब तक इजराइल के हमलों से गाजा में उसके देश के 614 बच्चों व 370 महिलाओं समेत 1900 नागरिक मारे गए हैं। इसके अलावा इन हमलों में 7600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दूसरी तरफ इजराइल ने कहा है कि उसने लगभग 1,500 हमास आतंकियों को मार गिराया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के ठिकाने गाजा पट्टी का नामोनिशान मिटा देंगे। उनके निर्देश पर इजरायल की सेना ने गाजा के सभी लोगों को जल्द इलाका छोड़ने की सलाह दी है। डर के चलते गाजा के साथ ही इजराइल में भी लोग घर छोड़ रहे हैं। उत्तरी गाजा के लोग पैदल भी अपने घर छोड़कर निकल गए हैं।
गाजा छोड़कर जा रहे 70 लोगों की मौत
हमास ने शुक्रवार देर रात इजराइल के तेल अवीव शहर व रेहोवोत पर रॉकेट हमले किए। उधर देर रात इजराइली सेना बॉर्डर पार कर टैंकों के साथ गाजा में घुस गई और रातभर हमास के ठिकानों पर बमबारी की। इजराइली सेना ने कहा है कि वह अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए गाजा में घुसी है। रातभर बमबारी में गाजा छोड़कर जा रहे 70 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि इजराइल ने गाजा के उत्तरी शहरों से 11 लाख लोगों को दक्षिणी गाजा में जाने का अल्टीमेटम दिया है। बमबारी के डर से उत्तरी गाजा के लोग पैदल भी अपने घर छोड़कर निकल गए हैं। अब तक 4 लाख लोग गाजा छोड़कर जा चुके हैं। इस पर फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि ये दूसरे ‘नकबे’ जैसा है।
हमले में रॉयटर्स के एक वीडियोग्राफर की मौत
दक्षिणी लेबनान में इजराइली हमले में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक वीडियोग्राफर की मौत हो गई है। उनका नाम इसाम अब्दुल्लाह बताया गया है। रॉयटर्स ने भी एक बयान जारी किया। इसमें बताया गया कि इसाम अपनी टीम के साथ साउथ लेबनान से लाइव वीडियो सिग्नल भेज रहे थे। इसी दौरान उनकी मौत हुई। इसी टीम के दो जर्नलिस्ट्स ताहेर अल सुदानी और मेहर नाजेह सहित छह और पत्रकार जख्मी हुए हैं।
यह भी पढ़ें :
- LeT Terror Module Busted In Amritsar: पंजाब में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, त्योहरों में थी हमले की साजिश
- US President Joe Biden: हमास अलकायदा से भी खूंखार और बर्बर, ये लोग राक्षस हैं
- IOC Approval: 1900 के बाद ओलंपिक गेम्स में फिर क्रिकेट की एंट्री
Connect With Us: Twitter Facebook