Aaj Samaj (आज समाज), Operation Ajay Today Update, नई दिल्ली: भारत सरकार के ‘आपरेशन अजय’ के तहत युद्धग्रस्त इजराइल से आज सुबह 274 भारतीयों को लेकर चौथी फ्लाइट भी दिल्ली पहुंच गई है। बता दें कि इससे पहले इजरायल से भारतीयों का तीसरा जत्था आज तड़के दिल्ली पहुंचा था। इस तरह अबतक इजरायल से 918 भारतीयों को सकुशल भारत पहुंचाया जा चुका है। तीसरी फ्लाइट में कुल 197 यात्री सवार थे।
#WATCH | Chants of 'Vande Mataram' and 'Bharat Mata Ki Jai' by passengers on the third flight carrying 197 Indian nationals from Israel. The flight landed at Delhi airport today.
(Video Source: EAM Dr S Jaishankar's Twitter handle) https://t.co/XgwmrCaNEa pic.twitter.com/Q0bBv9vmTO
— ANI (@ANI) October 14, 2023
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने किया स्वागत
चौथी फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे लोगों का एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नागरिकों की सेवा करने के लिए समर्पित हैं। उनके इसी समर्पण के कारण भारतीय नागरिकों की इजरायल से सुरक्षित निकासी की जा रही है। सभी अपने देश लौटने के बाद खुश हैं।
इजरायल व हमास के बीच भीषण लड़ाई जारी
बता दें कि फलस्तीनी आतंकी समूह हमास ने गाजा पट्टी से 7 अक्टूबर को इजरायल के शहरों में हजारों रॉकेट गिराए थे और उसके बाद से इजरायल हमास के खात्मे के लिए लगातार बमबारी व अन्य हमले कर रहा है। दोनों पक्षों के बीच भीषण लड़ाई जारी है, जिसके चलते इजरायल में रह रहे भारत के हजारों लोग वहां फंसे हैं। सभी को सकुशल भारत लाने के लिए भारत सरकार ने आॅपरेशन अजय शुरू किया है।
तेल अवीव में भारतीय दूतावास
उड़ान के रवाना होने के बाद इजरायल के तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर लिखा, आपरेशन अजय की चौथी उड़ान तेल अवीव से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है और दूतावास सभी को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर इजरायल में फंसे करीब 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए आॅपरेशन अजेय अभियान शुरू किया गया है। भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया था। हमास-इजरायल जंग को एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों के अब तक 3000 से अधिक लोग मार जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें :
- India Srilanka Ferry Service: भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा शुरू, 7670 रुपए टिकट
- Singapore Parliament Speaker: जनकेंद्रित होती हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी नीतियां
- Maharashtra Accident: मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 23 घायल
Connect With Us: Twitter Facebook