Operation Ajay: 212 भारतीयों को लेकर इज़रायल से दिल्ली पहुंचा पहला विमान

0
201
Operation Ajay
212 भारतीयों को लेकर इज़रायल से दिल्ली पहुंचा पहला विमान

Aaj Samaj (आज समाज), Operation Ajay, नई दिल्ली: युद्धग्रस्त इजरायल से भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ‘आपरेशन अजय’ शुरू किया है और इसके तहत आज सुबह पहली चार्टर उड़ान एक शिशु सहित 212 भारतीय यात्रियों को लेकर नई दिल्ली पहुंची। विमान ने गुरुवार रात को ‘आपरेशन अजय’ के तहत इजराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से उड़ान भरी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों का चयन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया गया। मीडिया द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो के अनुसार केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिल्ली में हवाई अड्डे पर भारतीयों का स्वागत किया।

  • यात्रियों का चयन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया गया

विदेश मंत्री ने दी थी इजरायल से विमान की रवानगी की जानकारी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार रात को एक्स (पहले ट्विटर) पर इजरायल और फलस्तीनी आतंकी समूह हमास के बीच जारी युद्ध के बाद से इजरायल में फंसे नागरिकों की पहली वापसी की तस्वीरें साझा की थी। उन्होंने कहा था कि आपरेशन अजय चल रहा है और विमान में 212 नागरिक सवार हैं जो नई दिल्ली जा रहे हैं। बता दें कि इजरायल में लगभग 18000 भारतीय हैं और सभी को सकुशल वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ‘आपरेशन अजय’ शुरू किया है।

लोगों ने किया भारत सरकार का शुक्रिया अदा

इजरायल से दिल्ली पहुंचे एक नागरिक ने कहा, इजरायल में युद्ध शुरू होने के बाद से हमें भारत से अपने परिवार वालों और दोस्तों के फोन आने लगे थे। सभी चिंता में थे। इस व्यक्ति ने सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया। पंजाब मूल के रहने विशेष ने बताया कि इजरायल में हमलों के दौरान एक ऐप ने उनके जैसे कई भारतीयों की बहुत मदद की। उन्होंने बताया, जब भी सायरन बजता था तो ऐप पर लोकेशन आती थी कि बम आपके घर से कितनी दूरी पर गिरा है। उन्होंने बताया कि इजरायल में जितने भी रॉकेट गिरते हैं, ऐप से उनकी लोकेशन पता चल जाती है। अपने देश लौटने पर विशेष ने भी तहेदिल से भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।

विनिता ने की आपरेशन अजय की सराहना

विनिता ने बताया कि इजरायल दूतावास बहुत अच्छ है। हमने जब भी फोन या मैसेज किया, वहां से हमें मदद मिली। आॅपरेशन अजय इतना अच्छा था कि बड़े आराम से चेकिंग हुई और हम भारत आ गए। उन्होंने कहा, कॉलेज से एयरपोर्ट आने में थोड़ी दिक्कत हुई, क्योंकि कब मिसाइल आ जाए किसी को नहीं पता और तब आप बंकर कहां ढढूंगें। भारत सरकार की पहल की तारीफ करते हुए विनिता ने कहा, बहुत आसानी से हम अपने घर वापस आ गए।

हमास-इजरायल के बीच 7 अक्टूबर से चल रही भीषण लड़ाई

एस जयशंकर ने बताया है कि इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए बुधवार से ‘आपरेशन अजय’ शुरू किया गया है। विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध व अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि  यात्रा का सारा खर्च भारत सरकार वहन करेगी। बता दें कि  हमास और इजरायल के बीच 7 अक्टूबर से भीषण लड़ाई चल रही है और अब तक दोनों पक्षों के करीब 3000 लोग मारे जा चुके हैं और हजारों की संख्या में घायल हो गए हैं। कई लोग विस्थापित हो गए हैं। विदेश मंत्री ने कहा है कि सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा व कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.