शुगर मिल के उद्घाटन को लेकर विधायक प्रमोद विज ने सौंपी जिम्मेदारी

0
380
शुगर मिल के उद्घाटन को लेकर विधायक प्रमोद विज ने सौंपी जिम्मेदारी
शुगर मिल के उद्घाटन को लेकर विधायक प्रमोद विज ने सौंपी जिम्मेदारी
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(Opening of Sugar Mill Panipat) एक मई को गांव डाहर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल नए शुगर मिल का उद्घाटन करने जा रहे है। इस सम्बन्ध में आर्य कॉलेज के सभागार में शहरी विधायक प्रमोद विज के नेतृत्व में पानीपत शहरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आगामी एक तारीख को शुगर मिल के उद्घाटन के सम्बंध में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं उद्घाटन समारोह के सम्बंध में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी और सम्बोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताया एवं मनोहर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जिस शुगर मिल के निर्माण का कार्य पूर्व की सरकारों ने नहीं किया वो कार्य मुख्यमंत्री ने करके दिखा दिया।

 

शुगर मिल के उद्घाटन को लेकर विधायक प्रमोद विज ने सौंपी जिम्मेदारी
शुगर मिल के उद्घाटन को लेकर विधायक प्रमोद विज ने सौंपी जिम्मेदारी

किसी को आगे बढ़ाने में मदद करते है, तो स्वयं ही आगे बढ़ जाते हो

इसके लिए मुख्यमंत्री एवं आप सभी बधाई के पात्र हैं, जो जनसमस्याओं से लगातार अवगत कराते रहते है। करनाल सांसद संजय भाटिया ने भी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की एवं संबोधित करते हुए कहा कि आप पार्टी में किसी को आगे बढ़ाने में मदद करते है, तो आप स्वयं ही आगे बढ़ जाते हो। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, सासंद संजय भाटिया, मेयर अवनीत कौर, रविन्द्र भाटिया, शहरी विधानसभा के मंडल अध्यक्ष एवं समस्त सम्मानित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।