कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करनाल मुख्यमंत्री के कान खोलने के लिए ढोल बजाते हुए किया प्रदर्शन

0
240
Open your ears picketing and demonstration
Open your ears picketing and demonstration

इशिका ठाकुर,करनाल:

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करनाल मुख्यमंत्री आवास के बाहर मुख्यमन्त्री के कान खोलने के लिए ढोल बजाते हुए किया प्रदर्शन।

ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन

Open your ears picketing and demonstration
Open your ears picketing and demonstration

आज करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार जैसे तमाम मुद्दों के लिए सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया । यह प्रदर्शन एक अनोखे तरीके से किया गया जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया कहा कि मुख्यमंत्री के कान खोलने के लिए हर ढोल नगाड़े बजाए गए हैं ताकि उनको करनाल के हालत के बारे में पता लग सके, और भ्रष्टाचार जैसे तमाम मुद्दों पर संज्ञान ले सके।

तमाम मांगों के लिए प्रदर्शन

Open your ears picketing and demonstration
Open your ears picketing and demonstration

कांग्रेस कार्यकर्ता त्रिलोचन सिंह ने कहा कि आज थ प्रदर्शन करनाल मे अपूर्व भृष्टाचार पर लगाम लगाने बारे, कानून व्यबस्था, लचर सफाई व्यबस्था, अनियंत्रित ट्रैफ़िक व्यबस्था, बदहाल स्वास्थ्य सेवाये,विकास कार्य मे भेद भाव आदि मुद्दों पर मुख्यमंत्री को ध्यान दिलाया जायेगा। प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें उन्होंने इन तमाम मांगों के बारे में कहा है।

कई बड़े कर्मचारी और अधिकारी पकड़े भी गए

Open your ears picketing and demonstration
Open your ears picketing and demonstration

सरदार त्रिलोचन सिंह ने बोलते हुए कहा कि आज एक सांकेतिक धरना था ताकि हरियाणा के मुख्यमंत्री और करनाल के विधायक मनोहर लाल खट्टर को इसके बारे में बताया जा सके. पिछले काफी समय से करनाल मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिसमें कई बड़े कर्मचारी और अधिकारी पकड़े भी गए हैं। जब सीएम सिटी मैं ही भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है तब हरियाणा का आप हिसाब लगा सकते हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने जिले को भूल चुके हैं उनको याद दिलाने के लिए आज ही है ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया गया है ताकि वह इस पर गौर करें।

ये भी पढ़ें : सीएम मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने पत्रकार नरेंद्र जोशी के पिता के निधन पर व्यक्त किया शोक

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook