Open House Discussion Organized हकेवि में नेशनल मिशन फोर मेंटरिंग पर केंद्रित ओपन हाउस चर्चा का हुआ आयोजन

0
546
Open House Discussion Organized

Open House Discussion Organized हकेवि में नेशनल मिशन फोर मेंटरिंग पर केंद्रित ओपन हाउस चर्चा का हुआ आयोजन

  • एनसीटीई के सहयोग से हुआ आयोजन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Open House Discussion Organized : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ ने राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के सहयोग से राष्ट्रीय शिक्षा नीति नेशनल मिशन फोर मेंटरिंग (एनएमएम) के महत्त्व पर एक ओपन हाउस चर्चा का आयोजन किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार मुख्य अतिथि तथा जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, महेंद्रगढ़ विजेंद्र श्योराण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (Open House Discussion Organized) टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में उच्च शिक्षा के साथ-साथ उत्तम शिक्षा उपलब्ध करवाने पर जोर दिया। ब्लेंडेड माध्यम से आयोजित इस चर्चा का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ हुई।

प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन आएगा

Open House Discussion Organized

विश्वविद्यालय कुलपति ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन आएगा। साथ ही डिमांड और चुनौतियां भी बढ़ेगी। ऐसी स्थिति से निपटने में नेशनल मिशन फॉर मेनंटरिंग महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया वे विद्यार्थी के गुण व स्थिति की पहचान कर उसे उसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। (Open House Discussion Organized) उन्होंने कहा कि मेंटरिंग का मतलब है कि हम अपने विचारों, अनुभवों को सांझा करें। उन्होंने शिक्षा, प्रशासन और प्रबंधन में परामर्शदाता के महत्त्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कुलपति ने उच्च शिक्षा के साथ-साथ उत्तम शिक्षा उपलब्ध करवाने पर भी जोर दिया। उन्होंने मूल्य आधारित शिक्षा पर जोर देते हुए विद्यार्थियों की डिग्री और क्षमता के बीच की खाई को पाटने की आवश्यकता बताई।

इससे पूर्व शिक्षा पीठ की अधिष्ठाता व विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. सारिका शर्मा ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रो. सारिका शर्मा ने कहा कि परामर्शदाता सही रास्ता चुनने और सही निर्णय लेने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राष्ट्रीय शैक्षणिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (एनआईईपीए) के प्रो. पी.के. मिश्रा (Open House Discussion Organized) ने परामर्शग्राही को अच्छे परामर्शदाता चुनने के विभिन्न मानदंडो पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि यदि हम सही परामर्श चाहते है तो यह आवश्यक है कि परामर्शग्राही को अपनी समस्या व दुविधा को मेंटर से समक्ष स्पष्ट रूप से रखें तथा उनकी सलाह को ध्यान से व विश्वासपूर्वक सुने। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण व अर्जुन का उदाहरण देते हुए परामर्शदाता और परामर्शग्राही की भूमिका से प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रो. मिश्रा ने कहा कि परामर्शदाता कोई जादू या चमत्कार नहीं करेगा, वह केवल सही सलाह व सुझाव दे सकता है, कर्म परामर्शग्राही को ही करना होगा।

टीम वर्क के महत्व को समझाया

एनसीटीई की सदस्य सचिव सुश्री केसांग शेरपा ने चर्चा की रूपरेखा से प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा एनएमएम की समिति सदस्य डॉ. अमिना चरनिया ने एनएमएम की ब्लू बुक के बारे में जानकारी दी तथा एनसीटीई के विनय आर. संजीवी तथा सोविक बंदोपाध्याय ने भी विषय से संबंधित अपने विचार रखे। इसी क्रम में कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट पैनलिस्ट एनसीटीई के पूर्व उपाध्यक्ष (Open House Discussion Organized) व डीईपी-एसएसए, स्कूल ऑफ एजुकेशन, इग्नू, नई दिल्ली के प्रो. एस.वी.एस. चौधरी,

गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, हिसार की प्रो. वंदना पुनिया, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व शैक्षणिक अधिष्ठाता, प्रो. संजीव कुमार, एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा, की डॉ. प्रियंका सिंह निरंजन, एनसीईआरटी, नई दिल्ली के सेवानिवृत्त प्रो. एस.के. यादव ने भी ने शिक्षा में परामर्श के महत्व और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षा पीठ के सहआचार्य डॉ. दिनेश चहल ने किया। उन्होंने इस अवसर पी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सहयोग और टीम वर्क के महत्व को समझाया। उन्होंने प्रतिभागियों से उनका अनुसरण करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा पीठ के प्रो. प्रमोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डॉ. अजय कुमार बंसल, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, बीआरसी, (Open House Discussion Organized) सीआरसी सहित शिक्षा पीठ के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Also Read : Russia Ukraine War Live Nuclear Power Plant Fire यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में आग

Connect With Us: Twitter Facebook