Open Gyms In Karnal Parks : बदहाल हुए ओपिन जिम ,उपकरणों को लगी जंग, हुए बेकार

0
175
उपकरणों को लगी जंग
उपकरणों को लगी जंग

Aaj Samaj (आज समाज), Open Gyms In Karnal Parks, प्रवीण वालिया, करनाल,9 नवम्बर:
लोगों की सेहत दुरुस्त रखने के लिए पार्कों में लाखों रुपए खर्च कर लगाए ओपिन जिम के उपकरण पर्याप्त रख रखाव के अभाव में जंग खा रहे हैं। पिछले सालों में करनाल में नगर निगम ने शहर के पार्कों में ओपिन जिम लगाए थे। जिस समय उपकरण लगाए गए थे उस समय ठेकेदार ने लिख कर दिया कि पांच साल तक उसका मैंटीनैंस वह करके देगा।

लेकिन एक साल बाद ही यह उपकरण खराब होने लगे। शहर के अधिकतर पार्कों में ओपिन जिम के उपकरणों का बुरा हाल है। पैमेंट लेने के बाद कंपनी के अधिकारी भाग गए। वहीं पर स्थानीय निवासी भी रखरखाव नहीं कर पा रहे हैं । कहीं पर पार्षद अपनी तरफ से टूटे उपकरणों को ठीक करवा देते हैं।

सेक्टर सात के कई पार्कों में इन उपकरणों का रखरखाव ढंग से नहीं हो पा रहा है। सैक्टर सात के पार्क नंबर 11 में एक उपकरण पूरी तरह से टूट गया है। और कई उपकरण टूटने के कगार पर है। यही हाल अन्य पार्को का भी है। करनाल में लोगों की जन सुविधा के लिए करनाल विकास निधि से तथा स्मार्ट सिटी फंड से कई प्रकार के साधन बनाए गए। लेकिन इनके रखरखाव के अभाव में करोड़ों रुपयों के उपकरणों तथा निर्माण पर पानी फिर गया। ओपिन जिम को लेकर ओ.पी गर्ग ने बताया कि सरकार ने लोगों की सेहत के लिए ओपिन जिम तो बना दिए लेकिन इनके रखरखाव के लिए व्यवस्था नहीं की। इसके कारण इनकी हालात खराब हैं।

उन्होंने कहा कि जिस कंपनी ने लगाए वह पांच साल तो दूर एक महीने बाद ही अपना पल्ला झाड़ कर बैठ गई। जिन लोगों के लिए सुविधाएं जुटाई उनको इनसे कोई लेना देना नहीं है । वह सारी तोहमत सरकार पर लगा देते हैं। आखिरकार सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के लिए लोगों को स्मार्ट सुविधाएं तो दीं लेकिन करनाल के लोग स्मार्ट सुविधाओं को बरकरार नहीं रख पाए।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 9 November 2023 : कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा प्रेम और परिवार के मामले में सकारात्मक

यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।