- जिला कारागार में ओपन जिम का शुभारंभ, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश शर्मा ने किया व्यायाम के लिए प्रेरित
Aaj Samaj (आज समाज),Open Gym Inaugurated In Panipat District Jail,पानीपत : जिला कारागार में शुक्रवार को कैदियों व स्टाफ के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम का शुभारंभ किया गया। जमना ऑटो इंडस्ट्री ने यहां सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सीएसआर के तहत शारीरिक व्यायाम करने की मशीनें लगाई। जिम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने स्वयं मशीनों पर न केवल व्यायाम किया, बल्कि सभी को शारीरिक व्यायाम करने के लिए प्रेरित भी किया। कंपनी की सीएसआर प्रमुख संयम मराठा ने कहा कि हरियाणा की छह जेलों में स्किल ट्रेनिंग, खेल, स्वासथ्य, पर्यावरण, मानसिक स्वास्थ्य पर काम किया जा रहा है। कैदियों का जीवन सार्थक करने की पहल है, ताकि बाहर आकर सभी समाज में पुन: घुल मिल जाएं और नया जीवन शुरू करें। दरअसल, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। जेल अधीक्षक देवी दयाल ने कहा कि कैदियों के जीवन सुधार के लिए पानीपत कारागार में कई प्रयास किए जा रहे हैं। ओपन जिम एक नई पहल है। इससे पहले रेडियो स्टेशन बनाया गया था, जिससे बंदियों की प्रतिभा सामने आई थी। ओपन जिम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश शर्मा ने व्यायाम भी किया। इस अवसर पर एडीजे डॉ. नरेश कुमार सिंगल, सीजेएम प्रतीक जैन भी मौजूद रहे।