Mahendergarh News :  लगातार हादसों को दावत दे रहा है खुला नाला

0
305
 लगातार हादसों को दावत दे रहा है खुला नाला
 लगातार हादसों को दावत दे रहा है खुला नाला
  • लोगों ने की प्रशासन से नाले को टायलों से ढकवाने की मांग
  • नगर पालिका की लापरवाही से खुले नाले में
  • गिरकर कई पशु हो चुके हैं घायल

Aaj Samaj (आज समाज), Mahendergarh News ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : शहर में देवनगर रोड़ पर स्थित पंचमुखी मंदिर के पास खुला नाला लगातार हादसों को दावत दे रहा है। इस खुले नाले पर कोई न कोई गाय व अन्य पशु गिरते रहते हैं। पिछले दिनों इस नाले में कार गिरते-गिरते बच गई। इस दौरान एक दर्जन लोगों ने कड़ी मशक्कत कर गाड़ी को बाहर निकाला और राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि यह पहला हादसा नहीं है जब नगर पालिका की लापरवाही से खुले नाले में गाड़ी गिरी हो। हाल ही में रात के समय दो गाय घूमते-घूमते उक्त नाले में गिर कर बुरी तरह घायल हो गई।

बड़ी मशक्कत के बाद वहां उपस्थित समाजसेवी लोकेश सैनी व अन्य आसपास के चार लोगों ने मिलकर उन दो गायों को नाले से निकाल कर इलाज के लिए गोशाला में भिजवाया । यह नाला 500 फुट के लगभग खुला पड़ा है और प्रतिदिन हादसों को निमंत्रण दे रहा है। आसपास के लोगों ने नगर पालिका व प्रशासन से अविलंब इस नाले को टायलों से ढकवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य