सुमन, तोशाम :
उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य के निदेर्शानुसार व एसडीएम मनीष कुमार फौगाट के मार्गदर्शन में रविवार को गांव सुंगरपुर में स्वामित्व योजना के तहत खुला दरबार लगाया गया। इस मौके पर नागरिकों को उनकी संपत्तियों के मालिकाना हक के पत्र सौंपे गए।
नायब तहसीलदार रवि कुमार ने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के तहत शैड्यूल बनाकर गांवों में खुले दरबार लगाए जा रहे हैं, ताकि आमजन को योजना का लाभ जल्द मिल सके।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है, इस योजना का मकसद संपत्ति का मालिकाना हक तय करना है। यह योजना ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद मदद करेगी। अगर किसी संपत्ति पर विवाद होता है तो सारा रिकार्ड डिजिटली रिकार्ड होने की वजह से उसका जल्द समाधान संभव होगा।
नायब तहसीलदार रवि कुमार ने कहा कि अभी तक गांववासियों के पास उनके आवास का मालिकाना हक का कोई दस्तावेज नहीं था। लेकिन अब प्रापर्टी कार्ड के माध्यम से गांव के लोग अब बिना किसी विवाद के संपत्ति खरीद और बेच पाएंगे। प्रापर्टी कार्ड मिलने के बाद गांव में लोगों के अपने घर पर होने वाले कब्जे की आशंका समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्रोन जैसी नवीनतम टेक्नोलाजी से जिस प्रकार मैपिंग और सर्वे किया गया है उससे हर गांव का सटीक लैंड रिकार्ड भी बन पाएगा। इस मौके पर ग्राम सचिव प्रेम, पटवारी राजेन्द्र जाखड़, कानूनगो ओमप्रकाश, नंबरदार, चौकीदार व ग्रामीण उपस्थित थे।