सुमन, तोशाम :
दक्षिणी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम तोशाम द्वारा गांव संडवा में खुला दरबार लगाया गया। खुला दरबार सीए रामोतार शर्मा की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें बिजली बिलों में गड़बड़ी को लेकर शिकायतों सुनी। शुक्रवार को संडवा में बिजली निगम ने खुला दरबार लगाकर उपभोक्ताओं की शिकायत सुनी। खुले दरबार में 16 उपभोक्ता अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे। दरबार में बिजली के बिल से संबंधित आई। निगम के सीए रामोतार शर्मा ने दरबार में आई सभी शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया।
सीए रामोतार शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में यह खुला दरबार लगाया गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी ग्रामीण बिजली की चोरी ना करें। उन्होंने बताया कि खुले दरबार में उपभोक्ताओं को अपनी समस्या सुलझाने का अवसर मिलता है। मौके पर उस समस्या का समाधान कर दिया जाता है। इस मौके पर सन्दीप अत्री, मनीष कुमार आदि कर्मचारियों के अलावा शत्रुघ्न पायल, सुखबीर कालीरामण, प्रदीप भुक्कल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।