मौजूदा सब्सक्रिप्शन प्लान्स का हिस्सा नहीं होंगे नए एजेंट
OpenAI (आज समाज) नई दिल्ली: ओपन एआई जल्द ही नए एजेंट्स लांच करने की तैयारी में है। नए एजेंट मौजूदा सब्सक्रिप्शन प्लान्स का हिस्सा नहीं होंगे। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है यह एआई एजेंट्स विशेषज्ञ स्तर के पेशेवरों के कार्यों को करने में सक्षम होंगे और इनकी कीमत भी काफी अधिक हो सकती है।
एआई एजेंट्स विशेषज्ञता प्राप्त और विशिष्ट डोमेन में एक्सपर्ट होंगे। ओपन एआई इन्हें स्टैंडअलोन सेवाओं के रूप में पेश कर सकता है। इनकी मासिक सदस्यता फीस इन एजेंट्स की मासिक सदस्यता फीस $20,000 (लगभग 17,40,800) तक हो सकती है।