कल से सुबह 8 बजे से बनवा सकेंगे ओपीडी कार्ड
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद स्थित नागरिक अस्पताल बीके (बादशाह खान) का ओपीड़ी का समय बदल दिया गया है। कल यानि की 16 16 अप्रैल से मरीज सुबह 8 बजे से अपना ओपीड़ी कार्ड बनावा सकेंगे। पहले ओपीडी कार्ड बनवाने का का समय 9 बजे था। अस्पताल प्रशासन ने गर्मियों के मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया है। गर्मियों के मौसम में हर साल ओपीडी टाइम को बदला जाता है। इसके साथ ही अस्पताल में 15 नए डॉक्टर अपॉइंट किए गए है।16 अप्रैल से इस नई समय सारणी को लागू कर दिया जाएगा।
15 नए डॉक्टर किए नियुक्त
बीके अस्पताल में 15 नए डॉक्टरों के आने से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। अब मरीजों को इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इनमें 14 डॉक्टर नए नियुक्त किए गए हैं और 1 ईएनटी में स्पेशलिस्ट डॉक्टर जितेंद्र का ट्रांसफर बीके अस्पताल में किया गया है। जब तक कोई और आदेश नहीं आता तब तक सभी बीके अस्पताल में ही अपनी सेवाएं देंगे। इनमें से 2 डॉक्टरों की पोस्टमार्टम करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। बाकी के डॉक्टरों की ड्यूटी आपातकालीन विभाग में अलग- अलग कार्यों के लिए लगाई गई है। कुछ डॉक्टर ओपीडी में भी अपनी सेवाएं देंगे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज रहेगा मौसम साफ, कल से चलेंगी गर्म हवाएं, 12 जिलों में येलो अलर्ट