Former Haryana CM Om Prakash Chautala Passed Away : हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला पंचतत्व में विलीन

0
93

Former Haryana CM OP Chautala Last Rite Live Updates Know about Age Family Political Career News In Hindi

 

दोनों बेटों अजय-अभय ने मिलकर दी मुखाग्नि 
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला पंचतत्व में विलीन हो गए। सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। दोनों बेटों अजय-अभय ने मिलकर मुखाग्नि दी। इससे पहले उनकी पार्थिव देह को समाधि स्थल तक ले जाते वक्त समर्थकों ने फूल बरसाते हुए ओपी चौटाला- अमर रहे के नारे लगाए। अंतिम विदाई के लिए उनके समाधि स्थल को 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया। वहीं लाल चंदन की लकड़ियां भी मंगाई गईं थी। गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व सीएम का गत दिवस दोपहर 12 बजे गुरुग्राम में निधन हो गया था।

रात्रि रात 10 बजे उनका पार्थिक शरीर सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म लाया गया। आज सुबह 8 बजे से अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिक शरीर तेजा खेड़ा फार्म पर रखा गया था। जहां उनका शरीर तिरंगे में लीपटा था। उन्हें हरी पगड़ी और चश्मा पहनाया गया था। अंतिम विदाई के मौके पर राजनीतिक तौर पर अलग उनके दोनों बेटे अजय चौटाला व अभय चौटाला और ओपी चौटाला के भाई रणजीत चौटाला भी एक साथ मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नायब सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भी दी श्रद्धाजंलि

पूर्व सीएम ओपी चौटाला को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भी तेजा खेड़ा फार्म पर पहुंचकर श्रद्धाजंलि दी। इससे पहले भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म पहुंचकर ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी। कांगेस नेता व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेर्वाला, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने भी ओपी चौटाला को तेजा खेड़ा फार्म पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके अलावा मंत्री अरविंद शर्मा और पूर्व विधायक केवी सिंह व पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने सेल्यूट कर श्रद्धांजलि दी।