Oommen Chandy: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी का निधन

0
340
Oommen Chandy
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी।

Aaj Samaj (आज समाज), Oommen Chandy, तिरुवनंतपुरम: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। ओमन चांडी के बेटे ने फेसबुक पर पोस्ट करके पिता के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, अप्पा का निधन हो गया। चांडी का बेंगलुरु में कैंसर का इलाज चल रहा था। केरल के दो बार मुख्यमंत्री रहे ओमन चांडी 2019 से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्हें गले से संबंधित बीमारी बढ़ने के बाद जर्मनी ले जाया गया था। चांडी ने 1970 से राज्य विधानसभा में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है।

  • 2019 से अस्वस्थ चल रहे थे ओमन चांडी

केरल कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई ने जताया दुख

केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन व पार्टी नेता शशि थरूर सहित कई ने चांडी के निधन पर शोक जताया है। सुधाकरन ने ट्वीट कर बताया कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन। उन्होंने कहा, मैं एक महान व्यक्ति के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया और उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी।

हम छात्र जीवन से राजनीतिक क्षेत्र में आए थे :  मुख्यमंत्री पिनाराई

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ओमन चांडी को विदाई देना बेहद कठिन है। उन्होंने कहा, हम एक ही साल में विधानसभा के लिए चुने गए थे। इसी चरण में हम छात्र जीवन के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में आए थे। उन्होंने कहा, हमने एक ही समय में सार्वजनिक जीवन जीया था। पिनाराई ने कहा, चांडी एक सक्षम प्रशासक और लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे।

ऊजार्वान जन प्रतिनिधि को खोना बेहद दुखद : थरूर

शशि थरूर ने ओमन चंडी के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया और कहा कि आज ऊजार्वान जन प्रतिनिधि को खोने का दुख है। मुझे इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि यह उनके साथ मेरा आखिरी सार्वजनिक कार्यक्रमों में से एक था।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.