Punjab Ooat Centre : पंजाब के ओट सेंटर बनेंगे हाईटेक

0
12
पंजाब के ओट सेंटर बनेंगे हाईटेक
पंजाब के ओट सेंटर बनेंगे हाईटेक

529 ओट सेंटर बायोमीट्रिक सिस्टम से जुड़ेंगे और मरीज की रजिस्ट्रेशन फिंगरप्रिंट के जरिए होगी

Punjab Ooat Centre (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओट सेंटरों में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। सरकार इन सेंटरों को हाईटेक करने की तैयारी कर रही है ताकि मरीज के डाटे से लेकर हर चीज निगरानी में रहे। जिससे बाद में विभाग को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

विभाग ने रणनीति तैयार की

इसके लिए विभाग के उच्च अधिकारियों की हुई एक बैठक में इस फैसले को अमलीजामा पहनाने को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है। बस अब इसे जमीनी स्तर पर लागू करना बाकी है। जिसको लेकर भी विभाग के अधिकारियों की तैयारियां चल रही है। विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से इसको लेकर हरी झंडी दे दी गई है।

दरअसन अब राज्य के 529 ओट सेंटर बायोमेट्रिक सिस्टम से जुड़ेंगे और हर मरीज की रजिस्ट्रेशन फिंगरप्रिंट के जरिए होगी। इसका फायदा यह होगा कि विभाग के पास हर मरीज का डाटा मौजूद रहेगा और यह भी पता चलता रहेगा कि उसे क्या ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। अभी तक मरीज का रिकार्ड केवल विभाग के रजिस्टरों में दर्ज होता था। अगर किसी मरीज का कोई रिकार्ड ढूढ़ना होता है तो काफी समय की बबार्दी होती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह भी बताया जा रहा है कि इन सेंटरों के लिए 1024 बायोमेट्रिक मशीनों और 529 वेब कैमरे खरीदे जा रहे हैं।

इसी तरह से हर ओट सेंटर पर नजर रखी जा सकेगी। ओट सेंटरों में युवकों को नशा छोड़ने की डोज दी जाती है। कई युवक 14 दिन तक की डोज घर भी ले जाते हैं। इसे महंगे रेटों पर बेचने और नशे के इंजेक्शन के तौर पर प्रयोग करने की शिकायतें आ रही थी। कई जिलों में फर्जी आधार कार्ड के जरिए दवाई लेने के मामले भी सामने आई हैं, जिसके बाद उक्त बदलाव करने की तैयारी की जा रही है।

 

SHARE