Onsite Disaster Drill At PRPC : पीआरपीसी में ऑनसाइट आपदा ड्रिल का अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न

0
93
Onsite Disaster Drill At PRPC

Aaj Samaj (आज समाज),Onsite Disaster Drill At PRPC,पानीपत : पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) द्वारा आग एवं गैस जैसे खतरे से निपटने के लिए दिनांक 27 मार्च, 2024 को पानीपत रिफाइनरी में विभिन्न विभागों के द्वारा नैफ्था टैंक में आग के खतरे से निपटने की तैयारियों के सही आकलन करने हेतु एक ऑनसाइट आपदा ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस ड्रिल के परिदृश्य में टैंक के रिम सील एरिया मे आग लगने को दर्शाया गया। सायं 17:40 बजे टैंक की सतह पर रिम सील एरिया में आग लगने की घटना की शुरूआत हुई।

 

Onsite Disaster Drill At PRPC

 

वाटर स्प्रे के माध्यम से आपातकाल नियंत्रण कार्य शुरू हुआ

रिम सील सिस्टम अलार्म बजते ही फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियाँ साइट पर पहुँच गई और आग पर काबू करने के लिए फिक्स्ड फ़ोम पोरर सिस्टम और वाटर स्प्रे के माध्यम से आपातकाल नियंत्रण कार्य शुरू हुआ। थोड़ी देर बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 17:52 बजे अग्नि एंव सुरक्षा प्रभारी ने मुख्य सुरक्षा प्रबन्धक से चर्चा करके आपातकालीन सायरन बजाने का आदेश दिया। 18:06 बजे जब आग टैंक के पूरी सतह पर तेजी से फैलने लगी। आग की घटना के बाद की गंभीरता को देखते हुए हंसराज गणवीर, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने एमएल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी से संपर्क करके इस घटना को एल-2 आपदा घोषित कर दिया।

 

रिपोर्ट की समीक्षा डहरिया तथा संबन्धित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई

टैंक की ऊपरी सतह से आग को काबू करने के लिए फायर मॉनिटर (एचवीएलआरएम ) के माध्यम से फ़ोम डालकर आग काबू करने का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। डहरिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करके लगभग एक घंटे के अथक प्रयास के बाद ठीक 18:50 बजे स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण करके स्थिति सामान्य होने की घोषणा की गई। इस आपदा ड्रिल के बाद एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में आपातकालीन तैयारी योजना में और सुधार के लिए आपातकालीन समन्वयकों द्वारा दी गई रिपोर्ट की समीक्षा डहरिया तथा संबन्धित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। डहरिया ने इस मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए सभी की सराहना करते हुए इसमें और अधिक सुधार लाने के लिए अपने मूल्यवान सुझाव भी दिए।

 

Connect With Us: Twitter Facebook