पटियाला।सेवा और राष्ट्रवाद की विचारधारा से ओत-प्रोत राजनीतिक दल “भारतीय जनसंघ” के संस्थापक और एक देश एक संविधान के समर्थक, भारत रत्न श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जन्मजयंती पर गुरजीत कोहली वरिष्ठ भाजपा नेता ने पुष्पांजलि अर्पित की।अपने नाम के तहत एक पेड़ भी लगाया और पौधे बांटे। कोहली ने कहा कि
राष्ट्रीय एकता के धरातल पर केवल सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है। मुखर्जी का बलिदान भूला नहीं जा सकता। कोहली ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान राष्ट्रवादी और मां भारती के सच्चे सपूत थे। मुखर्जी की 119 वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कही। मंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इसलिए उन्हें एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता के रूप में याद किया जाता है। 6 जुलाई 1901 को कोलकाता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ। डॉ. मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। वे सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक, देशभक्त और सिद्धान्तवादी नेता थे। उन्होंने एक देश में दो विधान, एक देश में दो निशान, एक देश में दो प्रधान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे जैसे नारे दिए।इनके विचार आज भी भारत के करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। उनका संपूर्ण जीवन भारत की एकता, अखंडता एवं समप्रभुता को परम वैभव पर पहुंचाने में लगा। उनके बताए आदर्शों पर चल कर आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। डॉ. मुखर्जी की जयंती पर सच्ची श्रद्धाजंलि तभी होगी जब हम आम जनमानस के बीच सेवा भाव से कार्य करें। इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, विनोद नड्डा, गोल्डी, हैप्पी, हिमाशु अग्रवाल, मुकेश उपस्थित थे।