प्रवीण वालिया, करनाल:
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसे विकास कार्यों को पूरा करने का निर्णय लिया है जिनकी हरियाणा के 40 साल के इतिहास में किसी भी राजनेता ने सुध नहीं ली। केवल चुनाव के दौरान राजनीतिक घोषणाओं तक सीमित रहे। विधायक सोमवार को कम्बोपुरा में अंडरपास, ऊंचा समाना पक्का पुल पर नया पुल व फोरलेन बनाना, दाहा गांव के सामने जीटी रोड पर आने-जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय को जाने वाले सभी रास्तों को पक्का करवाना व कुटेल से ऊंचा समाना रोड तक 5 कर्म की सडक को 10 कर्म की सडक बनाने को लेकर अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया और कहा कि घरौंडा क्षेत्र के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी जिनको किसी भी सरकार ने पूरा नहीं किया, बल्कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में जब उनके द्वारा उक्त मांगों को रखा तो सीएम ने तुरंत इन मांगों को मंजूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इन मांगों के पूरा होने से लोगों की दिक्कतों का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि कम्बोपुरा में हाईवे नम्बर 44 पर काफी छोटा अंडरपास है। लोगों को दूसरी साईड में जाने के लिए मधुबन अंडरपास से गुजरना पड़ता है। लोगों की सुविधा के लिए उनकी कोशिश है कि कम्बोपुरा के अंडरपास को गाडि?ों के लिए बनाने के लिए उसका विस्तार किया जाएगा। वहीं पक्का पुल पर नहर के ऊपर नया पुल व सडक को फोरलेन बनाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि कुटेल से ऊंचा समाना रोड जो अब 5 कर्म की हैं, पंडित दीनदयाल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के शुरू होने के बाद यह सडक काफी छोटी पड़ेगी। इसलिए इस सडक का विस्तार करके इसे 10 कर्म का बनाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि उनकी हर मांग को पूरा किया जाएगा। सीएम ऐसे नेक दिल हैं जो भी वह विकास के लिए उनके सामने मांग रखते हैं, वह उन्हें पूरी करते हैं। उन्होंने इस अवसर पर नेशनल हाईवे के प्रोजैक्ट मैनेजर वीरेन्द्र सिंह व सैक्शन इंजीनियर भानू प्रताप को स्थिति से अवगत कराया और कहा कि जितना जल्दी हो सके इस कार्य को पूरा करके क्षेत्र के लोगों को लाभ दिया जाए। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता संदीप गोयल, कार्यकारी अभियंता राजकुमार नैन, मेडिकल एजुकेशन के संयुक्त निदेशक राहुल चावला, देसराज काम्बोज, मंडलाध्यक्ष सुभाष कश्यप, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र सिरसी उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.