Only one Indian player in ICC Women’s T20 World Cup team: आईसीसी की महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी

0
385

नई दिल्ली। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महिला टी-20 विश्व कप खत्म होने के बाद अब इसकी टीम की घोषणा कर दी है। इसमें उन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्होंने पूरे टूनार्मेंट के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। आईसीसी द्वारा चुनी गई महिला टी20 विश्व कप टीम में सिर्फ एक भारतीय को जगह मिली है। अंतिम एकादश में सबसे अधिक पांच खिलाड़ी पांच बार के चैम्पियन आॅस्ट्रेलिया की हैं। इस टीम में पूनम यादव के रूप में भारत का एकमात्र प्रतिनिधित्व है। पूनम ने टूनार्मेंट में 11.90 के औसत से कुल 10 विकेट लिए हैं। 158.25 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।
भारत को रविवार को मेलबर्न में हुए फाइनल में 85 रन से हराकर पांचवीं बार खिताब जीतने वाले आॅस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, बैथ मूनी, मेग लैनिंग, जेस जोनासेन और मेगान स्कूट को इस टीम में जगह मिली है। इसके अलावा इंग्लैंड की चार खिलाड़ी-नैट स्कीवर, हीदर नाइट, सोफी एसलेस्टन, आन्या श्रुबसोल को टीम में शामिल किया गया है। लाउरा वूल्वार्डट एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा और लिसा स्टालेकर, पत्रकार राफ निकोल्सन और आईसीसी प्रतिनिधि होली कोल्वीन की सिलेक्शन समिति ने इन खिलाड़ियों का चयन किया है।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की टीम: एलिसा हीली (आॅस्ट्रेलिया), बैथ मूनी (आॅस्ट्रेलिया), नेट स्किवेर (इंग्लैंड), हीथर नाइट (इंग्लैंड), मैग लैनिंग (आॅस्ट्रेलिया), लौरा वोल्वाट (दक्षिण अफ्रीका), जेस जोनासेन (आॅस्ट्रेलिया), सोफी एसेलेस्टोन (इंग्लैंड), आन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), मेगान शूट (आॅस्ट्रेलिया), पूनम यादव (भारत)। 12वीं खिलाड़ी : शेफाली वर्मा (भारत)