एमडीयू फीस काउंटर पर केवल एक कर्मचारी, हजारों विद्यार्थी परेशान

0
319
Only one employee at MDU fee counter, thousands of students upset
आज समाज डिजिटल,रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में फीस काउंटर पर एक कर्मचारी होने पर सीवाईएसएस की ओर से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया। सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनकड़ ने बताया कि मंगलवार को 3 दिन के अवकाश के बाद हजारों विद्यार्थी रिअपीयर, रिवलेशन फॉर्म, एडमिशन फीस, माइग्रेशन फीस, रेगुलर और डिस्टेन्स के विद्यार्थियों की अन्य सभी प्रकार की फीस भरने के लिए एमडीयू  पहुंचे। लेकिन एमडीयू फीस काउंटर पर केवल एक कर्मचारी होने की वजह से विद्यार्थी लंबी कतार में खड़े रहे।

सीवाईएसएस ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

पिछले दो महीने से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फीस काउंटर पर एक ही कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जा रही है । हर रोज यूनिवर्सिटी व यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड कॉलेजो के हजारों विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में फॉर्म भरने आते हैं । धनखड ने बताया कि घंटों लाइन में खड़े होने के बाद विद्यार्थियों का फॉर्म भरने का नंबर मुश्किल से आता है । विद्यार्थियों की समस्या देखते हुए दीपक धनखड के नेतृत्व में सीवाईएसएस ने  फीस काउंटर कार्यलय के अंदर बैठ कर प्रदर्शन किया और एमडीयू प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।

मदवि कुलसचिव से दो काउंटर पर चार कर्मचारी नियुक्त करने की मांग

15 मिनट तक कार्यलय के अंदर बैठकर  सीवाईएसएस नारेबाजी करती रही इसी दौरान दूसरा फीस काउंटर खोलने के लिए प्रशासन ने ओर कर्मचारी लगा दिए । दोनो काउंटर खोलने के बाद सीवाईएसएस ने प्रदर्शन समाप्त किया और विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली। दीपक धनकड़ ने तुरन्त प्रभाव से विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करने के लिए मदवि प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कुलसचिव को ज्ञापन सोंपा और कहा कि अब दोनों फीस काउंटर पर कम से कम 4 स्थायी कर्मचारी नियुक्त किये जायें, अगर दोबारा ऐसी समस्या आई तो कुलपति कार्यलय का घेराव करेंगे। इस अवसर पर मध्य जॉन अध्यक्ष अंकुर भोरिया, वासु वैश्य कॉलेज इंचार्ज, सौरभ, जतिन, नितिन, अमन, अंजलि नेकीराम कॉलेज अध्यक्ष , काजल और सरिता मौजूद रहे।