सरकारी कर्मचारी ही उड़ा रहे सरकारी आदेशों की धज्जियां

0
234
Only government employees are flouting government orders

मनोज वर्मा, कैथल:

  • पोलिंग पार्टियों व स्टाफ की रिहर्सल में सभी खंडों के 101 कर्मचारी गैर हाजिर

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2022 के मद्देनजर कैथल, सीवन, गुहला, कलायत, पूंडरी, राजौंद व ढांड खंड में पोलिंग पार्टियों व स्टाफ की रिहर्सल आयोजित की गई, जिसमें सभी खंडों से 101 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। इन सभी कर्मचारियों के खिलाफ हरियाणा पंचायती राज एक्ट की धारा 185 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रिहर्सल का आयोजन किया

इस विषय को लेकर जब जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए वीरवार को सभी खंडों में रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा पोलिंग पार्टियों को ईवीएम बारे विस्तार से जानकारी दी, लेकिन इस दौरान कई कर्मचारी डयूटी से नदारद रहे। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीडीपीओ कंवर दमन सिंह को निर्देश दिए गए हैं। पोलिंग पार्टियों व स्टाफ की रिहर्सल में कैथल खंड से 29, सीवन से 5, गुहला से 15, कलायत से 9, पूंडरी से 20, राजौंद से 9, ढांड सें 14 कर्मचारी गैर हाजिर रहे।

ये भी पढ़ें : हुड्डा परिवार को नहीं मिला कांग्रेस स्ट्रीरिंग कमेटी में स्थान : हरदीप पाड़ला

ये भी पढ़ें : भाजपा महिला मोर्चा ने भरवाया नामांकन

Connect With Us: Twitter Facebook