अप्रैल माह से मिल सकता है लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में केवल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ही लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा। जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक है। केवल उन परिवारों की महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। 18 से लेकर 60 साल की की महिलाओं को इस योजना के तहत 2100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। हालांकि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सभी महिलाओं को यह राशि देने का वादा किया था। जिसे सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना का नाम दिया था।
संकल्प पत्र में किए थे 20 वादे
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 20 अहम वादे किए थे। इनमें पहला संकल्प इसी योजना का था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी निकाय चुनाव के प्रचार में कह रहे हैं कि सरकार लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मार्च में बजट सत्र के बाद इसे लागू किया जाएगा।
10 से 12 हजार करोड के बजट का प्रावधान करने जा रही सरकार
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सबकुछ सही रहा तो अप्रैल माह से योजना का लाभ मिलने लगेगा। सरकार आगामी बजट सत्र में इस योजना के लिए करीब 10 से 12 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने जा रही है। सरकार इस अहम घोषणा की पूर्ति के लिए फिजूल खर्ची और अन्य योजनाओं का खर्च घटा सकती है।
प्रदेश में 52.95 लाख बीपीएल परिवार
सरकार ने इस योजना को अब आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं तक सीमित करने का फैसला किया है। प्रदेश में 52.95 लाख बीपीएल परिवार हैं। इनमें करीब 50 लाख महिलाएं हैं। वित्त एवं योजना विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सिर्फ गरीब महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने पर 1000 करोड़ और सालाना करीब 10-12 हजार करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें : सोनीपत में कुश्ती दंगल देख रहे पहलवान की गोली मारकर हत्या