Haryana News: हरियाणा में एनएचएम में केवल डॉक्टर्स की होगी भर्ती

0
114
Haryana News: हरियाणा में एनएचएम में केवल डॉक्टर्स की होगी भर्ती
Haryana News: हरियाणा में एनएचएम में केवल डॉक्टर्स की होगी भर्ती

सरकार ने अन्य भर्तियों पर लगाई रोक
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) में के डॉक्टर्स की भर्ती होगी। सरकार ने अन्य भर्तियों पर रोक लगा दी है। इस संबंध में एनएचएम के मिशन निदेशक ने सभी सीएमओ को पत्र भेजकर अवगत कराया है। जारी आदेशों में कहा गया है कि केवल डॉक्टर और विशेषज्ञ डॉक्टर ही विभाग में तैनात किए जा सकेंगे।

इनके अलावा, अगर कोई भर्ती करनी है तो इसके लिए प्रदेश के वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी। जारी पत्र में यह भी कहा गया कि साल 2023-24 और 2024-25 की तमाम खाली पदों की भर्ती को रोक दिया जाए। क्योंकि भर्तियों को लेकर कई जिलों में सवाल पूछे गए हैं। तमाम सवालों को देखते हुए विभाग ने भर्ती रोकने का फैसला लिया है।

गत नवंबर माह में सेवा नियमों को किया गया फ्रीज

2018 से एनएचएम कर्मचारियों को ग्रेड पे के हिसाब से वेतन मिल रहा है। अब एनएचएम की ओर से कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के हिसाब से वेतन देने का प्रस्ताव भेजा गया था। वित्त विभाग ने इस पर आपत्ति जताई कि जब कर्मचारियों के लिए सेवा नियम (बाईलाज) बनाए गए तो वित्त विभाग की अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए 30 अक्तूबर को बाईलाज को फ्रीज करने के आदेश दिए गए थे।

वित्त विभाग ने एक सप्ताह में फिक्स वेतन तय करने के लिए भी कहा था। हालांकि, अगले ही दिन इनको फिर से बहाल कर दिया था। इसके बाद नवंबर माह में फिर से सेवा नियमों को फ्रीज कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक