Only 6 cases of corona revealed on Friday: कुछ थमी कोरोना की रफ्तार, शुक्रवार सामने आए कोरोना के सिर्फ 6 केस

0
314

अंबाला सिटी। बीते लगातार कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादात ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया था। शुक्रवार को कोरोना के नजरिए से देखा जाए तो सिर्फ 6 केस सामने आए इसमें एक व्यक्ति पानीपत का है। सबसे बड़ी राहत यह रही कि 9 मरीज कोरोना मुक्त हो कर मुलाना अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर चले गए। हालात यह रहे कि जो मरीज मिल रहे हैं उनकी या तो ट्रैवल हिस्ट्री है या वह लोग है जो कोरोना मरीज के सम्पर्क में आकर संंक्रमित हुए।
इन जगहों से मिले संक्रमित
शुक्रवार को जो पाजीटिव मरीज मिले उसमें तीन मरीज कैंट से हैं और एक मरीज सिटी से हैं। एक मरीज बोह से हैं और एक गाजियाबाद से है।

शास्त्री कालोनी से मिला दूसरा पाजीटिव केस
अंबाला अम्बाला छावनी के शास्त्री कॉलोनी में कोरोना का दूसरा पाजिटिव केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें कॉलोनी पहुंची । इस दौरान अनेक लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य भी वहां पर शुरू किया गया। साथ ही स्थानीय क्षेत्र की गलियोें को भी सील कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना था कि इस क्षेत्र में रह रहे लोगो की जांच की जा रही है। बीते कल भी शास्त्री कॉलोनी से एक कोेरोना का मामला सामने आया था। गौरतलब है कि शास्त्री कॉलोनी में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का भी निवास स्थान है। यह जो दो मामले इस क्षेत्र में मिले है उनके निवास से कुछ गली की दूरी पर है।
टीबी अस्पताल के पास दिल्ली से लौटा युवक मिला संक्रमित
इसके अलावा अंबाला शहर में आज टीबी अस्पताल रोड पर ज्योति ढाबे के पास स्थित फ्रैंडस कालोनी का व्यक्ति कोरोना संर्क्रमित पाया गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति 8 जून को बाहर से आया था, जिसके बाद 9 जून को उसका सैपल हुआ था। सेंपल की जांच में वह व्यक्ति कोराना पाजिटिव पाया गया है। आज इस पेशंट के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौेके पर पहुंची औैर पूरे इलाके की सेनटाइजेशन का काम शुरू करवाया गया। कोरोेना पेंशट को एमएम अस्पताल मुलाना में भिजवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो का कहना है कि पूूरे मामले को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
गाजियाबाद से आया ट्रक ड्राइवर निकला संक्रमित
गाजियाबाद से एक ट्रक ड्राइवर है जिसे पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही थी। इस व्यक्ति की कोरोना जांच कराई गई तब यह पाजीटिव निकला है। इन सभी मरीजों को मुलाना अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है।
कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ कर 48 हुई
अंबाला में कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह अब बढ़ कर 48 हो गए हैं। शुक्रवार को 18 हजार 570 लोगों को स्क्रीन कर 155 लोगोें के सैंपल लिए गए हैं। जिले में अब तक कुल 9 हजार 645 सैंपल लिए गए हैं और 8 हजार 922 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 571 के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। शुक्रवार को अंबाला कैंट में 16 यात्रियों के और सिटी में 4 यात्रियों के सैंपल लिए गए हैं।

आज कुल 6 केस सामने आए हैं। इसमें से 5 अंबाला के हैं और एक केस पानीपत से आए कैदी का है। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और बड़े पैमाने पर कोरोना की जांच कर रहे हैं। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला