Haryana Weather News: हरियाणा में अब तक 25% ही हुई बारिश

0
115
हरियाणा में अब तक 25% ही हुई बारिश
हरियाणा में अब तक 25% ही हुई बारिश

16 जिलों में हालात ज्यादा खराब
Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा से इस बार मानसून रूठा हुआ है। यही वजह है कि मानसून सीजन आधा बीत जाने के बाद अब तक 25% ही बारिश हुई है। 1 जून से 27 जुलाई तक हरियाणा में 113.4 मिलीमीटर बरसात हुई है, जबकि औसतन 184.9 मिलीमीटर होती है यानी 39% बरसात कम हुई है। मानसून सीजन में प्रदेश में 440 मिलीमीटर बरसात होती है, अब तक 25 % बरसात हुई है। सूबे के 16 जिलों में ज्यादा हालात खराब हैं, यहां सामान्य से भी कम बरसात हुई है। हालांकि 4 दिनों में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगस्त के पहले हफ्ते में होने वाली बरसात से कुछ हद तक कमी दूर होने की संभावना बन सकती है। कुछ इलाकों में इस दौरान तेज बरसात भी हो सकती है।

जुलाई में 35 % कम बरसात

प्रदेश में जुलाई में सामान्य से 35% कम बरसात हुई है। अमूमन प्रदेश में इस अवधि में 130.2 एमएम बरसात होती है, लेकिन अबकी बार केवल 84.1 मिलीमीटर बरसात हो सकी है। पिछले 24 घंटे में जीटी बेल्ट के जिलों में बरसात हुई है। इनमें पानीपत में 23.6, करनाल 13.4, कुरुक्षेत्र में 15.3, कैथल में 13.9, सोनीपत में 35, अंबाला में 5.4 मिलीमीटर बरसात हुई है। वहीं यमुनानगर में 13.0, सिरसा में 3.1, दादरी में सिर्फ 3.0, पलवल में 1.3 और पंचकूला में 1.4, रोहतक में 1.6 एमएम बारिश हुई है।

आज इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से 3 शहरों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कालका, पंचकूला और नारायणगढ़ शामिल हैं। यहां से हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। हालांकि मौसम विभाग की ओर से 31 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ जिले ऐसे हैं, जहां से तेज बारिश होने के आसार बने हुए हैं। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार हरियाणा में 27 जुलाई से 30 जुलाई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। इस दौरान बीच बीच में तेज हवाएं चलने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में गिरावट रहने की संभावना है।