एमडीयू में आनलाइन कार्यशाला 23 से 27 तक

0
367

आज समाज डिजिटल, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का विवेकानंद पुस्तकालय 23 से 27 अगस्त तक-ई-रिसोर्सेज आप्टिजम इन रिसर्च प्रॉडक्टिविटी विषयक आनलाइन कार्यशाला का आयोजन करेगा। विवेकानंद पुस्तकालयाध्यक्ष तथा कार्यशाला कंवीनर डा. सतीश मलिक ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि इस कार्यशाला का शुभरंभ करेंगे। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा शुभरंभ सत्र में स्वागत भषण देंगे। इस कार्यशाला के कोआर्डिनेटर सूचना वैज्ञानिक डा. सुंदर सिंह तंवर ने बताया कि यह कार्यशाला सिस्को वेबक्स प्लेटफार्म पर प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी।
रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के एलुमनी रिलेशन्ज कार्यालय में आज निदेशक एलुमनी रिलेशन्ज प्रो. शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एलुमनी एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अक्टूबर 2021 में ब्लेंडड मॉड में एलुमनी कॉन्क्लेव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। निदेशक एलुमनी रिलेशन्ज प्रो. शालिनी सिंह ने इस अवसर पर एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों के साथ भविष्य में एलुमनी एसोसिएशन का मजबूत करने तथा एलुमनी कॉन्क्लेव के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में एलुमनी एसोसिएशन सदस्यों ने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में डा. कुलदीप नारा, डा. विजय ढुल, डा. संदीप, जय भगवान राणा, राजेश डा. रामबीर बड़ाला समेत अन्य एलुमनी एसोसिएशन सदस्य मौजूद रहे।