अनुदान पर ढेंचा बीज लेने के लिए 25 तक ऑनलाइन पंजीकरण Online Registration for Seeds

0
369
Online Registration for Seeds

आज समाज डिजिटल,जींद:

Online Registration for Seeds: हरियाणा सरकार द्वारा खेती की लागत कम करने व मृदा का स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए खरीफ सीजन में फसल विविधीकरण कार्यक्रम के तहत ढैंचे (जंतर)का बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है।(Online Registration for Seeds)

इच्छुक किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आगामी 25 अप्रैल तक पंजीकरण करवा कर हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्रों से यह बीज प्राप्त कर सकते हैं। कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. सुरेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान पर 35 हजार क्विंटल ढैंचे के बीज का वितरण करना लक्ष्य निर्धारित है।

किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा ढैंचे (जंतर) का बीज

(Online Registration for Seeds)बीज लेने के लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पंजीकरण रसीद, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड पहचान के तौर पर दिखाना अनिवार्य होगा। ढैंचे के बीज का 80 फीसदी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग वहन करेगा शेष 20 प्रतिशत का किसान को देना होगा। एक किसान को अधिकतम 10 एकड़ के लिए 120 किग्रा बीज मिलेगा।

डा. सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि जिले में मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए ढैंचा की खेती बेहद उपयोगी है। किसानों को फसल विविधीकरण के लिए ढैंचे को अपनाना चाहिए। कृषि विभाग के विशेषज्ञों या विभाग के कार्यालय से अधिक जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जिला के किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि खेती में लागत कम करने व मृदा स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए ढैंचे की खेती अवश्य करें।

Read Also: आज भी नहीं बदले जिले के सरकारी स्कूलों के हालात Bad Condition of Govt School

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ 

 Connect With Us: Twitter Facebook