Aaj Samaj (आज समाज), IB PG College Panipat, पानीपत : आई बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में छात्र-छात्राओं ने लीगल लिटरेसी सेल और महिला प्रकोष्ठ विभाग की ओर से आयोजित ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन के.वी.ए. डी.ए.वी. कॉलेज फॉर वूमेन करनाल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार व व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति समाज को जागरूक करना था। इस प्रतियोगिता में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जय गहलोत, बी.कॉम. प्रथम वर्ष के छात्र द्वारा प्रथम स्थान व नेहा बी.कॉम. फाइनल वर्ष द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता ज्ञानवर्धक, आत्मविश्वास, जिज्ञासा में वृद्धि करने के साथ-साथ रचनात्मक विकास करने में भी सहायक है। इस पर लीगल लिटरेसी सेल की संयोजिका डॉ. पूनम मदान, महिला प्रकोष्ठ सेल की संयोजिका डॉ. किरण मदान ने विद्यार्थियों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन का श्रेय डॉ. निधि, प्रो. करुणा सचदेवा, प्रो. रितिका जताना, प्रो. निशा गुप्ता, प्रो. राहुल व प्रो. मोहित को दिया गया।
यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।