नवीन मित्तल, शहजादपुर:
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में संगीत विभाग की ओर से आॅनलाइन नेशनल वेबिनार कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय कन्या महाविद्यालय शहजादपुर के प्राचार्य सतपाल गिरोत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने माँ सरस्वती जी का आह्वाहन करते हुए कहा कि इस कोविड-19 महामारी के दौरान संगीतमय वातावरण ने विद्यार्थियों एवं समस्त प्रतिभागियों के मानसिक तनाव को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस वेबिनार में मुख्य प्रवक्ता के रूप में ड़ॉ भूपेंद्र मल्होत्रा, प्रोफेसर संगीत गायन, जे एल एन राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद ने शिरकत की और उनके साथ तबले पर प्रभाकर पांडेय, तबला वादक, राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद ने संगत की।
इस वेबिनार में 300 से अधिक प्रतिभागी जुड़े और संगीत का रसास्वादन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर पिंकी बाला इस नेशनल वेबिनार की आयोजक रही और सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि वेबिनार का संयोजन करना एक रोमांच भरा अनुभव रहा जिसमे शास्त्रीय संगीत की भिन्न भिन्न प्रस्तुतियों से भाव विभोर मन मन्त्र मुग्ध हो गया।