Online National Quiz Competition : आईबी कॉलेज में ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
208
Aaj Samaj (आज समाज),Online National Quiz Competition,पानीपत : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणित विभाग के द्वारा ” राष्ट्रीय (पाई) दिवस ” के  अवसर पर ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न महाविद्यालयों से छात्र छात्राओं ने  भाग लिया। गणित हमारी सटीकता एवं सही गति से गणना करने की योग्यता का विकास करता है। यह मापन की प्रक्रिया की समझ का विकास करने के साथ-साथ यंत्रों की शुद्धता से उपयोग करने के आवश्यक कौशलों का भी विकास करता है। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में नई कुशलताओं का सृजन होता हैं उनमें ज्ञान और आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि क्विज का इस्तेमाल आमतौर पर छात्रों के मूल्यांकन के लिए किया जाता है। यह प्रतियोगिता आत्म मूल्यांकन  में मदद करती है। आज के समय में इस तरह की प्रश्नोत्तरी बहुत ज्ञानवर्धक और चुनौतीपूर्ण रहती है। इंदिरा गांधी (पीजी) महिला महाविद्यालय , कैथल की निशा शर्मा प्रथम व आई. बी (पीजी) महाविद्यालय की आंचल द्वितीय और संजना गर्ग, इंदिरा गांधी (पीजी) महिला महाविद्यालय , कैथल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसप्रतियोगिता का संचालन प्रो. कनक शर्मा , प्रो. पूनम गुप्ता, प्रो. मनीष , प्रो. कोमल , प्रो. सुमित, प्रो.भावना, प्रो. कीर्ति एवं प्रो. प्रियंका द्वारा किया गया।