आज समाज डिजिटल, पानीपत:
आईबी पीजी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तरीय पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ना जरूरी

इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है l प्रतियोगिता के संयोजक व कंप्यूटर विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार ने कहा पॉवर प्वाइंट सीखने के बाद आप केवल प्रेजेंटेशन ही नहीं बल्कि नौकरी भी पा सकते हैं। प्रतियोगिता के सह संयोजक व प्रोफेसर अश्विनी गुप्ता रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आईबी पीजी कॉलेज की रिया ने, द्वितीय स्थान आईबी पीजी कॉलेज के जतिन ने तृतीय स्थान सक्षम ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रो. विनय भारती व प्रो. रितु भारद्वाज ने अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: जीते जी मात–पिता की सेवा करना ही असली श्राद्ध है: आचार्य संजीव

ये भी पढ़ें:  धूमधाम से मनाया गया लाडी साईं जी का जन्मदिवस

ये भी पढ़ें: बुढ़ापा पेंशन में अनिमितताएं, सुधार के लिए करें फोन: नवीन जयहिन्द

ये भी पढ़ें: शहीद करणसिंह के घर सुंदरह पहुंचे डिप्टी सीएम

 Connect With Us: Twitter Facebook