Online Math Quiz:राज्य स्तरीय ऑनलाइन गणित क्विज में कॉलेज की दो छात्राओं ने प्रथम व तीसरे स्थान पर जमाया क़ब्ज़ा

0
239
विजेता छात्राएं कॉलेज प्रबंधक समीति कि सदस्यों के साथ।
विजेता छात्राएं कॉलेज प्रबंधक समीति कि सदस्यों के साथ।

Aaj Samaj, (आज समाज),Online Math Quiz,मनोज वर्मा,कैथल:
इंदिरा गाँधी (पी.जी) कॉलेज की छात्रा पूनम व पायल ने गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम व तृतीय स्थान पर क़ब्ज़ा कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने बताया कि गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर में 24 अप्रैल को राज्य स्तरीय ऑनलाइन गणित क्विज का आयोजन किया गया था।

क्विज में राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों के 82 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आई.जी एम.एम.वी. कैथल की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पूनम ने प्रथम, बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा पायल ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापकवर्ग से श्वेता तँवर, अंकिता गोयल , नीरू गर्ग, डिम्पल व लालिशा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Art of Living द्वारा श्री श्री कौशल विकास केंद्र पर ध्यान कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Bharatiya Janata Party: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 11 मई के प्रस्तावित यमुनानगर दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला संगठन ने की महत्वपूर्ण बैठक : राजेश सपरा

Connect With  Us: Twitter Facebook