रोहतक: नवप्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए आनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
447

संजीव कुमार, रोहतक:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में एमए आनर्स पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में नवप्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए आनलाइन इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग की अध्यक्षा प्रो. लवलीन ने कार्यक्रम में नवांगुतक विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें विभाग के कायदों एवं नियमों के बारे में जानकारी दी। साथ इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सिलेबस बारे भी विस्तार रुप से अवगत करवाया गया तथा विद्यार्थियों के उत्तरदायित्त्व से अवगत करवाया गया।

प्रो. लवलीन ने विद्यार्थियों को नियमित कक्षाएं लगाने की हिदायत देने के साथ-साथ एकाग्रता के साथ पढने के लिए प्रोत्साहित भी किया। प्राध्यापिका प्रो. रश्मि मलिक ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया और सभी नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापकों ने नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें जीवन में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन आनलाइन माध्यम से किया गया।