ऑनलाइन गेम बना पुलिस जवान की आत्महत्या का कारण

0
129
Online game became the reason for the suicide of a policeman
Online game became the reason for the suicide of a policeman

इशिका ठाकुर, करनाल, 23मार्च :
करनाल के मधुबन पुलिस अकादमी में राजेंद्र नाम के एक पुलिस जवान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत राजेंद्र के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें राजेंद्र ने ऑनलाइन गेम में 16 लाख रुपए हारने तथा अपने दोस्तों से दूर होने की बात कही है। राजेंद्र कुरुक्षेत्र के बारना गांव का रहने वाला था।

पुलिस जवान का फांसी से लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया

करनाल के मधुबन में स्थित पुलिस अकादमी में बुधवार शाम के समय सिपाहियों के बैरक में एक पुलिस जवान का फांसी से लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया, मामले के अनुसार रोजाना की तरह जब शाम के समय पुलिस जवानों की अटेंडेंस शुरू हुई तो इस दौरान सिपाही के पद पर कार्यरत एक पुलिस जवान अटेंडेंस में गायब मिला जबकि राजेंद्र सुबह की अटेंडेंस के दौरान मौजूद था। पुलिस जवान राजेंद्र के साथी जवान जब उसकी तलाश करने बैरक में गए तो वहां उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला

मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट

उस वक्त सामने आया जब सिपाहियों के बैरक में एक सिपाही का शव मिला , दरअसल सुबह तक सब ठीक था जब शाम हुई और अटेंडेंस हुई तो वहां राजेंद्र नहीं मिला, सिपाही जब उसे उसकी बैरक में देखने गए तो वहां पर राजेंद्र का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मामले की सूचना नजदीक लगते मधुबन थाने में दी गई। मौके पर पहुंची एफएसएल पुलिस टीम को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें राजेंद्र ने ऑनलाइन गेम का जिक्र किया हुआ था , उसने उसमें बताया कि वो ऑनलाइन गेम में 17 से 18 लाख रुपए हार गया है और 1 साल में सब खत्म हो गया है। साथ ही उसने बैंक लोन और अपने सगे संबंधियों से कर्ज भी लिया हुआ है। जिसके कारण उसने अपने पिता की बाइक भी बेच दी और वह दोस्तों से दूर हो गया है।

पुलिस जवान सिपाही राजेंद्र की शादी कुछ ही समय पहले हुई थी तथा उसके बच्चे भी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है, वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें : प्रदर्शन करके मांगा मुआवजा, एक ज्ञापन भेजा मुख्यमंत्री के नाम

यह भी पढ़ें : नवरात्रों में डीसी की अपील, खराब गुणवत्ता का प्रयोग ना करें 

यह भी पढ़ें : सरकार द्वारा हाईटेक डेयरी खोलने के लिए पशुपालकों को दिया जा रहा है अनुदान:शांतनु

Connect With Us: Twitter Facebook