संजीव कौशिक, Rohtak News : रोहतक में फर्नीचर शोरूम में नौकरी करने वाले व्यक्ति को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया है। गांव बोहर निवासी राहुल को पहले गलती से खाते में डले पैसे वापस देने की बात कही। जब वह अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने लगा तो उसके खाते से 20-20 हजार रुपए कटने आरंभ हो गए।

ये भी पढ़ें : अमित मिश्रा बने विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष

युवक को लगाया 80 हजार रुपए का चूना

जब तक वह कुछ समझकर अपने पैसों को बचा पाता, उससे पहले ही अकाउंट से 80 हजार रुपए कट चुके थे और अकाउंट खाली हो चुका था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। राहुल ने पुलिस को बताया कि वह रोहतक के एक फर्नीचर शोरूम पर नौकरी करता है। उसके पास एक फोन आया।फोन पर बात करने वाले ने कहा कि उसके गलती से 20 हजार रुपए राहुल के अकाउंट में डल गए हैं, जिसको वापस भेज दें। इसी दौरान सामने वाले ने व्हाट्सऐप पर कॉल की और बैलेंस के बारे में पूछा। इसके लिए उसने व्हाट्सऐप पर एक लिंक भी भेजा था। जब बैलेंस चेक किया तो फोन पे से पैसे कटने लगे।

20-20 हजार रुपए करके कुल 80 हजार रुपए कट गए

साथ ही फोन भी हैक कर लिया, जिस कारण वह फोन पर कोई काम नहीं कर सका। इसके बाद 4 ट्रांजेक्शन में 20-20 हजार रुपए करके कुल 80 हजार रुपए कट गए। जब आरोपी से संपर्क करना चाहा तो फोन रिसीव नहीं किया। वहीं बाद में पैसे वापस देने का झांसा देने लगा, लेकिन पैसे वापस नहीं किए।शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। राहुल ने बताया कि उसने यह रुपए किसी जरूरी काम के लिए लिए रखे हुए थे। इन पैसों को रिश्तेदारी में देना था, लेकिन इससे पहले ही वह ठगी का शिकार हो गया। उसके खाते से 80 हजार रुपए ऑनलाइन धोखाधड़ी करके निकाल लिए गए।

ये भी पढ़ें : आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत चावड़ी से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला तीन दिन का औद्योगिक प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें : हमें शिवाजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए :- कैलाश पाली

Connect With Us: Twitter Facebook