Online Fraud Gang Busted : फर्जी वेबसाइट बनाकर व लक्की ड्रा निकलने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 4 आरोपी बिहार के पटना से गिरफ्तार

0
216
Online Fraud Gang Busted
  • पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस की साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई
  • कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर युवक से ऑनलाइन 6.60 लाख रुपए की ठगी की
  • 14 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 18 सिम कार्ड, स्टेट बैंक की 2 फर्जी मोहर, 4 अन्य फर्जी मोहर व पते लिखे 304 लिफाफे व 900 लक्की ड्रा कूपन बरामद
Aaj Samaj (आज समाज),Online Fraud Gang Busted, पानीपत :  पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए जिला पानीपत की साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने फर्जी वेबसाइट बनाकर कंपनी की फ्रेंचाइजी देने व लक्की ड्रा निकलने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना सहित 4 आरोपियों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी पिछले 1 साल से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे। आरोपी विभिन्न राज्यों में लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देकर करोड़ो रूपये की राशि ठग चुके है।
एएसपी मयंक मिश्रा ने सोमवार को साइबर क्राइम थाना में प्रेसवार्ता कर प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को रविवार को बिहार के पटना से काबू कर इनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 18 सिम कार्ड, स्टेट बैंक की 2 फर्जी मोहर, 4 अन्य मोहर व पते लिखे 304 लिफाफे व 900 लक्की ड्रा कूपन व 93 ऑफर फार्म बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान अमित पुत्र उमेश निवासी कतरी सराय नालंदा, दीपक भारती पुत्र जयकृष्ण निवासी सूपाल, कुलदीप पुत्र गया महत्व निवासी लखीसराय व चंदन निवासी कतरी सराय नालंदा बिहार के रूप में हुई हैं।
एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में सेक्टर 12 निवासी यश गर्ग ने शिकायत देकर बताया था कि वह गूगल पर स्पोर्ट्स की डिकैथलॉन नामक कंपनी की फ्रेंचाइजी ढूंढ रहा था। जहां पर उसको एक वेबसाइट मिली। 10 अक्तूबर 2023 को उसने इसके लिए आवेदन कर दिया। इसके अगले दिन एक नंबर से फोन आया। फोन पर बात कर रहे युवक ने उसको डिकैथलॉन कंपनी के नियमों व शर्तों बारे बताकर एक मेल भेजी। इसके बाद उसको पंजीकरण व सुरक्षा राशि के नाम पर भुगतान करने के साथ ही कंपनी की टीम से जगह का निरीक्षण करने की बात कही गई।
13 अक्तूबर 2023 को कंपनी का अकाउंट नंबर देकर उससे 6.60 लाख रुपए डलवा लिए। इसके लिए उसके पास यूटीआर नंबर भेजा गया। जिसको चैक करवाने पर वह फर्जी पाया गया। आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धोखाधड़ी कर उससे उक्त राशि ठग ली। शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। गिरोह के सरगना बीएससी पास आरोपी अमित ने साथी आरोपी बीसीए पास दीपक भारती के साथ मिलकर डिकैथलॉन नामक कंपनी से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनवाई। लक्की ड्रा निकलने का झांसा देकर आरोपी लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों से ऑनलाइन ठगी की और भी काफी सारी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।