Online Fraud Case क्लिक करते ही खाते से निकले 90 हजार रुपए, केस दर्ज 

0
478
Online Fraud Case
Online Fraud Case

Online Fraud Case क्लिक करते ही खाते से निकले 90 हजार रुपए, केस दर्ज 

प्रवीन दतौड़, सांपला :

Online Fraud Case : ऑनलाइन ठगी की वारदाते कम होने के नाम नहीं ले रही । साइबर ठग ठगी के नये – नये तरीके इजाद कर आमजन की खून – पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे है। पुलिस महज खानापूर्ति के नाम पर केस दर्ज कर अपने काम की इतिश्री करने तक ही नजर आ रही है। (Online Fraud Case) साइबर ठगी का ताजा मामला गांव बलियाना निवासी सुभाष का समाने आया है। पीडि़त के अनुसार 6 मार्च को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई । कॉल करने वाले ने एक परिचित के रूप में बातचीत का सीलसिला शुरू किया । इसके बाद उसके मोबाइल पर एक लिंक आया । जब उसने लिंक पर क्लीक किया तो उसके बैंक खाते से 90 हजार रूपए निकल गये । पीडि़त ने पूरे मामले से बैंक व पुलिस को अवगत करवाया। (Online Fraud Case) आईएमटी थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

ऑनलाइन ठगी के तरीके

  • बैंक अधिकारी बनकर एटीएम कार्ड का पिन और ओटीपी लेना
  • लाटरी निकलने और केवाईसी अपडेट के नाम पर
  • प्रधानमंत्री योजना के नाम पर
  • ऑनलाइन सामान बेचने- खरीदने के नाम पर
  • विदेशों में नौकरी दिलवाने के नाम पर
  • फेसबुक से दोस्ती की आड में
  • विदेशी दुल्हन या दुल्हे से रिश्ते की आड़ में फांसना
  • क्रेडिट कार्ड चार्ज से बचने के नाम पर ठगी
  • परिचित बता युपीआई में पैसा ट्रांसफर के नाम पर

Also Read :  आम बजट दूरगामी एवं ऐतिहासिक : शिक्षा मंत्री कवर पाल