ऑनलाइन फ्राड: भाजपा नेता ने ऑर्डर किया 30 हजार का साउंड सिस्टम, निकला कबाड़

0
393
ऑनलाइन फ्राड: भाजपा नेता ने ऑर्डर किया 30 हजार का साउंड सिस्टम, निकला कबाड़
ऑनलाइन फ्राड: भाजपा नेता ने ऑर्डर किया 30 हजार का साउंड सिस्टम, निकला कबाड़

आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी:
आज सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। एक आर्डर करना है और खाने से लेकर पहनने तक का सामान आपके सामने होगा। यह सुविधा कई मामलों मुसीबत बनती जा रही है। इस ऑनलाइन सर्विस की असलियत तब जाहिर होती है जब वाहवाही करने वाली सरकारों के नुमाइंदे ही इसकी ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया रेवाड़ी में देखने को मिला।

रेवाड़ी के भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील मूसेपुर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। उन्होंने ऑनलाइन एमाजोन शॉपिंग साइट से 30 हजार रुपये का एक साउंड सिस्टम खरीदा था। जब उनका ये प्रोडेक्ट डिलीवर हुआ तो उसमें कबाड़ निकला। रेवाड़ी शहर के सेक्टर एक निवासी इस नेता ने कुछ दिन पहले 30 हजार की कीमत का एक साउंड सिस्टम पॉपुलर शॉपिंग साइट एमाजोन से ऑर्डर किया। आज एक वैन में डिलीवरी ब्वाय उनके इस सामान को डिलीवर करने पहुंचा। भाजपा नेता ऑनलाइन ठगी के किस्सों से वाकिफ थे। इसलिए उन्होंने डिलीवरी ब्वाय के सामने ही बॉक्स को खोला। इसे देखकर वे दंग रह गए।

पुलिस को दी शिकायत, डिलीवरी ब्वाय ने दिखाई अनभिज्ञता

बॉक्स के अंदर साउंड सिस्टम के बजाय कबाड़ निकलने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत की। जिसके बाद एक पुलिस कर्मचारी उनके घर पहुंचा और शिकायत के आधार पर जांच करके उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। वहीं डिलीवरी ब्वाय का कहना है कि कंपनी के गोदाम से उन्हें माल डिलीवर करने के लिए दिया जाता है। बॉक्स के अंदर क्या होता है। इस बात की जानकारी उन्हें नहीं होती। वो तो केवल लिस्ट मिलने के मुताबिक सामान डिलीवर करते हैं।

ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव