Online Fraud : रहें सावधान! जानिए किस नए तरिके से हो रही है ठगी, बैंक खाते हो रहे खाली

0
237
A youth from Kanina was cheated online for Rs 64,300

Online Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं इस समय आम हो गई है. दिनों दिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते हुए दिख रहे हैं. हर दूसरे दिन किसी न किसी शहर में ऑनलाइन फ्रॉड का मामला देखने और सुनने को मिल ही जाता है.

हालांकि बेहद कम लोगों को ही पता चलता है कि अगर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाएं, तो उसके बाद आपको क्या करना चाहिए और कैसे शिकायत कैसे की जाए?

हैकर्स ऑनलाइन फ्रॉड के लिए नए – नए तरीके निकालते हुए दिख रहे हैं. कभी मैसेज के जरिये लिंक भेजकर तो कभी कॉल करके OTP पूछकर ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए दिख रहे हैं.

हाल ही में बिहार से एक मामला सामने आया है, जिसमें बिना फोन कॉल और OTP के ही एक शख्स का बैंक अकाउंट पूरा ही खाली हो जाता है, इस घटना के बारे में जानकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है, लोग एकदम हैरान रह गए हैं.

क्या था पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म x पर IPS पंकज नैन ने एक वीडियो शेयर करके पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे जमीन की रजिस्ट्री का इस्तेमाल करके ऑनलाइन फ्रॉड करने का मामला सामने आया है.

इस फ्रॉड में, धोखेबाजों ने आंध्र प्रदेश लैंड पोर्टल वेबसाइट से पीड़ित का नाम, आधार कार्ड और बायोमेट्रिक जानकारी (जैसे उंगलियों के निशान) चुरा ली. इसके बाद आरोपी ने फर्जी थंब इंप्रेशन और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके पीड़ित के बैंक आकउंट से सारे पैसे निकाल लिए.

AePS का किया इस्तेमाल

यह फ्रॉड AePS (Aadhaar Enabled Payment System) नामक सरकारी सेवा का इस्तेमाल करके किया गया है. AePS को उन इलाकों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया था जहां बैंकिंग सुविधाएं कम होती हैं.इस सेवा के तहत, लोग अपने आधार कार्ड और बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग करके किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं, चाहे उनके पास बैंक खाता न हो.

कैसे रहना होगा आपको सुरक्षित?

अपनी आधार कार्ड और बायोमेट्रिक की जानकारी किसी को भी ना दें.
अपने बैंक खाते में जो भी मोबाइल नंबर आपने दिया है उसको हमेशा अपने पास रखिये.
गलती से भी OTP किसी के साथ शेयर न करें.
अपने बैंक खाते में होने वाले Transcation पर नज़र बनाये रखें.
यदि आपको लगता है कि आपके साथ फ्रॉड हुआ है, तो बिना देरी किये बैंक या पुलिस को तुरंत सूचित करें.

कैसे करें शिकायत

यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ फ्रॉड होने के बाद तुरंत ही कार्रवाई की जाये तो आपको घटना के 24 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करानी चाहिए, जिसके बाद पुलिस प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर सके.ऐसे में हो सकता है आपके साथ हुए फ्रॉड के पैसे तुरंत मिल जायेंगे.