Haryana College News : हरियाणा में कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए परेशानी अब ऑनलाइन तरीके से लगेगी हाजिरी

0
201
Haryana College News : हरियाणा में कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए परेशानी अब ऑनलाइन तरीके से लगेगी हाजिरी
Haryana College News : हरियाणा में कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए परेशानी अब ऑनलाइन तरीके से लगेगी हाजिरी

Haryana College News,चंडीगढ़ : हरियाणा के कॉलेजों के विद्यार्थी अब बंक (फरलो) नहीं मार पाएंगे. इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से बड़ा फैसला किया गया है. इस निर्णय क़े अनुसार, कॉलेज के सभी विद्यार्थियों की अब ऑनलाइन हाजिरी लगाई जाएगी. इसके लिए एप्लीकेशन भी तैयार करवा ली गई है और 1 अगस्त से यह चालू हो जाएगी. इस बारे में विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं.

हर साल 3 लाख से ज्यादा नए विद्यार्थी लेते हैं एडमिशन

हरियाणा राज्य में 184 राजकीय कॉलेज संचालित हो रहें हैं. इनमें प्रति वर्ष 3 लाख से ज्यादा नये विद्यार्थी दाखिला (प्रथम वर्ष में) लेते हैं. परंपरागत हाजिरी सिस्टम में विद्यार्थी अगर फरलो मारते तो उसकी रिपोर्ट कॉलेज मुखिया या विभाग तक नहीं पहुंच पाती थी. अभिभावकों को भी पता नहीं चलता था कि उनके बच्चे कॉलेज रेगुआ रूप से जा रहे हैं या नहीं. अब विभाग ने मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करवाई है.

लेक्चर अनुसार हाज़िरी का रिकॉर्ड कर पाएंगे अपलोड

अब एप्लीकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई जाएगी. सिरसा स्थित राजकीय नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप गोयल ने जानकारी दी कि पत्र आ गया है और इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज स्टाफ अब एप्लीकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों का लेक्चर अनुसार हाजिरी का रिकॉर्ड अपलोड कर पाएंगे. महीने के आखिर में अभिभावकों के पास ऑटोमैटिक तरीके से एसएमएस नोटिफिकेशन जाएगा.