Kurukshetra News : कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में एमएड दो वर्षीय कोर्स के लिए 2 सितंबर से आनलाइन आवेदन शुरू

0
204
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में एमएड दो वर्षीय कोर्स के लिए 2 सितंबर से आनलाइन आवेदन शुरू
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में एमएड दो वर्षीय कोर्स के लिए 2 सितंबर से आनलाइन आवेदन शुरू

Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरूक्षेत्र में विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निदेर्शानुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में एमएड दो वर्षीय कोर्स (सेमेस्टर सिस्टम) में आॅनलाइन दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। लोक संपर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि दो वर्षीय एमएड के लिए आॅनलाइन दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2023 से आरंभ होगी तथा आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन मोड के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से दाखिले के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि एमएड दो वर्षीय कोर्स (सेमेस्टर सिस्टम) में चयनित विद्यार्थियों की प्रथम सूची 18 सितंबर को, रिक्त सीटे रहने पर दूसरी सूची 20 सितंबर को, तीसरी सूची 27 सितंबर लगाई जाएगी तथा चयनित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट/आईयूएमएस पोर्टल द्वारा दाखिला फीस/डयूज जमा करवाने होंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट/आईयूएमएस पर उपलब्ध है।