कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 के पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिसूचना जारी

0
495
International Film Festival will be organized in KU from 7th to 11th August

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:

  • 11 नवम्बर से 18 नवम्बर के बीच कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों सत्र 2022-23 (सैकेंड टर्म) के पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि योग्य उम्मीदवार जो यूजीसी/सीएसआईआर नेट जेआरएफ (वैधता अवधि के साथ)/ यूजीसी/सीएसआईआर-नेट/शिक्षक फैलोशिप धारक/डीएसटी इंस्पायर फैलो (वैधता अवधि के साथ)/गेट(वैधता अवधि के साथ)/ जीपैट धारक हैं, वे सभी योग्य उम्मीदवार 11 नवम्बर से 18 नवम्बर के बीच विभिन्न पाठ्यक्रमों में पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पीएचडी अधिसूचना बारे फीस, श्रेणीवार रिक्त पदों की संख्या और निर्देश आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : पीएमएवाई के तहत 897 लाभार्थियों को जारी किए आशय पत्र

Connect With Us: Twitter Facebook